शशि कपूर ने जिसे बी ग्रेड बताकर साथ काम करने से किया था मना, उससे शम्मी कपूर करना चाहते थे शादी

Shammi Kapoor wanted to marry mumtaz : मुमताज ने अपने दौर में ढेर सारी हिट फिल्मों में काम किया है. वो एक समय अपने दौर की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली हीरोइन बन चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शशि कपूर ने जिसे किया इंकार, उससे शम्मी कपूर करना चाहते थे शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर आए हैं जिन्हें शुरूआत में सराहा नहीं गया. उनकी फिल्मों से उन्हें आंकते हुए कमतर समझा गया. लेकिन बाद में उन्हीं कलाकारों ने अपनी काबिलियत दिखा कर लोगों का भ्रम दूर कर दिया. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें कभी बी ग्रेड कहकर बुलाया जाता था. एक बार शशि कपूर साहब ने इस एक्ट्रेस के साथ फिल्म सच्चा झूठा में काम करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो दारा सिंह की हीरोइन हैं और वो उनके साथ काम नहीं कर सकते. लेकिन बाद में इसी एक्ट्रेस के प्यार में उनके ही भाई घिर गए थे और शादी तक करना चाहते थे.

जब शशि कपूर ने मुमताज के साथ काम करने से कर दिया इनकार

जी हां बात हो रही है एवरग्रीन कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मुमताज की. मुमताज अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार की जाती थी. हालांकि उनकी शुरुआत सपोर्टिंग रोल्स के जरिए हुई. उन्होंने एक फिल्म में दारा सिंह के अपोजिट भी काम किया. यही देखकर जब शशि कपूर को सच्चा झूठा में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने साफ कह दिया कि वो मुमताज के साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि वो बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं. मुमताज को ये बात बुरी तो लगी लेकिन उन्होंने अपने करियर में ऊंचाइयों को छूकर इसे गलत साबित कर दिया.

शम्मी कपूर मुमताज से करना चाहते थे शादी

मुमताज के साथ फिल्म ब्रह्मचारी की शूटिंग के दौरान ही शम्मी कपूर को उनसे प्यार हो गया. शम्मी कपूर किसी भी तरह मुमताज से शादी करना चाहते थे. मुमताज भी यही चाहती थी लेकिन  दोनों के बीच उम्र का फासला और कपूर परिवार की बहुओं का फिल्मों में काम न करने का रूल उनकी शादी में रोड़ा बन गया. मुमताज ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो शम्मी कपूर को पसंद करती थी लेकिन वो शादी के चलते अपने करियर को छोड़ना नहीं चाहती थी. इसी वजह से फिल्म मेरा नाम जोकर में काम करने का मौका नहीं मिला. राज कपूर ने उनसे कहा वो मुमताज को फिल्म में नहीं ले सकते क्योंकि फिल्म की हीरोइन को छोटे कपड़े पहनने हैं. तब मुमताज ने यहां तक कहा कि वो और शम्मी कपूर शादी नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी राज कपूर ने उनकी बात नहीं मानी. 1974 में मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी की और बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में ग्रामीण बैंक से लूट, कैमरे में कैद वारदात | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article