रणबीर कपूर की इस एक्ट्रेस से शादी करवाना चाहते थे शम्मी कपूर, बोले- हमारे टाइम पे नहीं थी ऐसी लड़कियां...

Shammi Kapoor wanted Ranbir Kapoor to marry this actress: रणबीर कपूर की शादी को लेकर उनके दादा शम्मी कपूर ने रिएक्शन दिया था. वहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण को लेकर यह बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका पादुकोण को लेकर शम्मी कपूर ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर अब शादीशुदा हैं. लेकिन आलिया भट्ट से शादी से पहले उनके कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते की चर्चा खूब सुनने को मिली. वहीं दीपिका के साथ उनका रिश्ता ऐसा था कि फैंस दोनों की शादी तक का सपना देख रहे थे. लेकिन यह रिश्ता उस दौर तक नहीं पहुंच पाया. वहीं शम्मी कपूर ने 2010 में जूम के साथ इंटरव्यू में एक इच्छा जाहिर की कि दीपिका और रणबीर को शादी कर लेनी चाहिए. दरअसल, जब रणबीर के दादा से पूछा गया कि वह क्या चाहते हैं कि दीपिका रणबीर से शादी करे तो, शम्मी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया. 

उन्होंने कहा, "वह कुछ समय तक सिंगल रहेगी और फिर जब सही समय आएगा, तो मैं उसे रणबीर से शादी करने के लिए कहूंगा. वे एक शानदार जोड़ी हैं. है न? वह लंबा है, वह लंबी है, वह अच्छा दिखता है, वह अच्छी दिखती है. हमारे टाइम पे नहीं थी ऐसी लड़कियां.

शम्मी ने इससे पहले दीपिका को अपने घर पर कॉफी के लिए इनवाइट किया था और इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दीपिका से मिलने के बाद रणबीर मेरे घर लंच के लिए आए थे. इसलिए दीपिका को घर में बुलाने के लिए हमने कोई चाल नहीं चली. हमने मेरे घर पर बहुत अच्छा समय बिताया. मेरी पत्नी भी वहां थीं, मेरी पोतियां भी वहां थीं. मुझे लगता है कि अभी उन्हें अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है और वह अच्छा काम कर रही हैं."

जब उनसे पूछा गया कि क्या दीपिका और रणबीर की शादी उनकी इच्छा लिस्ट में हैं, तो शम्मी ने कहा कि उन्हें इसमें कोई बुराई नहीं दिखती और अगर उन्हें लगता है कि यह उनके लिए सबसे अच्छा है, तो उन्हें साथ रहना चाहिए. दीपिका और रणबीर कथित तौर पर अपनी फिल्म बचना ऐ हसीनों की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. लेकिन उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और कुछ समय बाद ही वे अलग हो गए. 

बता दें, आलिया भट्ट से रणबीर कपूर की शादी हो चुकी है. कपल की एक बेटी राहा कपूर है. वहीं दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की है. कपल की बेटी दुआ पादुकोण सिंह है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में SC के आदेश के बाद भी क्यों नहीं मिल रहे ग्रीन पटाखे? Ground Report