मम्मी और भाइयों के साथ दिख रहा बच्चा था सिनेमा का सुपरस्टार, एक दिन में पिता था 100 सिगरेट, पत्नी ने खोला राज बोली- उनका कंट्रोल...

आज हम आपको कपूर खानदान के ऐसे चिराग के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह बच्चा था सिनेमा का सुपरस्टार

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत सफलता हासिल की है, लेकिन कई ऐसे सितारे भी रहे हैं जो पर्दे पर भले ही अलग दिखते हों, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते थे.  बता दें, जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं उनका संबंध कपूर खानदान से है. जिनके पिता पृथ्वीराज कपूर जाने माने अभिनेता थे. आपको  जानकर हैरानी होगी की कपूर खानदान का ये चिराग एक दिन में 100 सिगरेट पी जाता था. आइए जानते हैं इस बारे में.

आप में से बहुत से लोग जानते होंगे कि शम्मी कपूर ने अपने जीवन के प्यार गीता बाली से शादी की थी, जिनसे उनकी मुलाकात मिस कोका कोला के सेट पर हुई थी और रंगीन रातें की शूटिंग के दौरान उन्हें तुरंत प्यार हो गया था, लेकिन, 1965 में चेचक से पीड़ित होने के बाद गीता ने अपनी अंतिम सांस ली. उनकी मौत के बाद शम्मी कपूर पूरी तरह से टूट गए थे.

हालांकि कुछ साल बाद उनके जीवन में प्यार फिर से लौटा. साल 1969 में शम्मी की मुलाकात नीला देवी से हुई, जो भावनगर, गुजरात के एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं. जिसके बाद दोनों ने शादी की.

शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी का नाम नीला देवी

सालों बाद, एक इंटरव्यू के दौरान नीला देवी ने शम्मी कपूर की हालत के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा कि सिगरेट और शराब पीने के मामले में उनमें सेल्फ कंट्रोल की कमी थी. बताया गया कि वह एक दिन में लगभग 100 सिगरेट पीते थे. इसके कारण उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा और उनके फेफड़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.  शम्मी की सेहत 2003 में बिगड़ने लगी थी.

अगस्त 2014 में किडनी फेल होने के कारण शम्मी कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी आखिरी फिल्म इम्तियाज अली की ब्लॉकबस्टर फिल्म रॉकस्टार थी, जिसमें उनके पोते रणबीर कपूर और अभिनेत्री नरगिस फाखरी मुख्य भूमिका में थी.




--



---

Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast