ओल्ड इज गोल्ड! बॉलीवुड सेलेब्स की इन पुरानी तस्वीरों को देख ताजी हो जाएंगी पुरानी यादें, फैंस कहेंगे- वे दिन क्या सुहावने थे

बॉलीवुड की इन पुरानी तस्वीरों में आपको देवानंद और शम्मी कपूर ही नहीं बल्कि रेखा और जया बच्चन भी साथ नजर आएंगी. इसके अलावा शाहरुख खान और सलमान खान की पुरानी तस्वीरें आपको चॉकलेट ब्वॉय एरा की याद दिला देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड सेलेब्स की इन पुरानी तस्वीरों को देख आपको भी याद आएंगे पुराने दिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड 10 साल या 20 साल नहीं बल्कि कई साल पुराना है. ब्लैक एंड वाइट से शुरु हुई फिल्मी दुनिया आज 3डी बन गई है. हालांकि आज भी पुरानी फिल्मों के जवाब में नई फिल्में आज कुछ भी नहीं हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर कह रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की झलक देखने को मिली है. वहीं फैंस इस वीडियो पर अपना जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. 

यूट्यूब पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स की अनदेखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. फैक्ट्स ऑफ हिस्ट्री के चैनल पर शेयर की गई वीडियो में शम्मी कपूर, देवानंद, सलमान खान, शाहरुख खान, मधुबाला, डिंपल कपाड़िया, कपूर फैमिली, अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली, दिलीप कुमार, अनुपम खेर की पुरानी तस्वीर देखने को मिली है. इन अनदेखी तस्वीरों को देख फैंस भी पुरानी यादों में खो गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS