क्या आपने देखी है शम्मी कपूर की खूबसूरत नातिन? फिल्मों में आ गईं तो दीपिका-आलिया की हो जाएगी छुट्टी

करिश्मा, करीना, नीतू और अब आलिया भट्ट को छोड़ दें तो कपूर परिवार की महिलाएं अक्सर लाइमलाइट से दूर रही हैं. कपूर परिवार की ऐसी ही एक सदस्य हैं पूजा देसाई. पूजा, शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन पूजा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

कपूर खानदार बॉलीवुड की सबसे मशहूर फैमिली रही है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक सभी बॉलीवुड के चमचमाते सितारे थे और हैं. लेकिन करिश्मा कपूर, करीना कपूर, नीतू कपूर और अब आलिया भट्ट को छोड़ दें तो इस परिवार की महिलाएं अक्सर लाइमलाइट से दूर रही हैं. कपूर परिवार की ऐसी ही एक सदस्य हैं पूजा देसाई. पूजा, शम्मी कपूर और गीता बाली की नातिन हैं. वो शम्मी कपूर की बेटी कंचन की बेटी हैं. शम्मी कपूर ने दो शादियां की थीं, पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस गीता बाली से की थी और दूसरी नीला कपूर से. गीता से उन्हें दो बच्चे हुए बेटी कंचन और बेटा आदित्य राज कपूर. शम्मी कपूर की नातिन पूजा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं.

पूजा देसाई अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. पूजा देसाई पेशे से एक राइटर और फिल्ममेकर हैं. अपने इंस्टाग्राम बायो में भी उन्होंने इसका जिक्र किया है. पूजा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

हाल में पूजा ने दशहरा के वक्त अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.

वहीं पृथ्वी थियेटर से एक तस्वीर उन्होंने शेयर की. जिसमें ब्लू कर की कुर्ते में पूजा बेहद प्यारी लग रही है. तस्वीर में उनके साथ करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं.

Advertisement

ग्लैमर और खूबसूरती के मामले में पूजा कपूर फैमिली से जुड़ी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस कम नहीं है. इस ग्रे कलर की शिमरी ड्रेस में वह बेहद सिजलिंग और एलिगेंट नजर आ रही हैं. हैलोवीन नाइट पर उनका ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: नई 'बाबरी' के लिए बरसा पैसा! | Humayun Kabir | Mamata Banerjee | Top News