सेट पर हुआ प्यार, लेकिन फिर भी की सीक्रेट वेडिंग, शम्मी कपूर-गीता बाली की शादी की फोटो वायरल

शम्मी कपूर और गीता बाली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने बहुत ही फिल्मी अंदाज में शादी की थी. उनकी शादी की फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शम्मी कपूर-गीता बाली की शादी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शम्मी कपूर और गीता बाली बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक थे. उनकी शादी बहुत ही फिल्मी अंदाज में हुई थी. उन्होंने घर पर बिना बताए शादी कर ली थी. सीक्रेट शादी का बाद में सबके सामने खुलासा किया था. उनकी लव स्टोरी बहुत ही क्यूट है. शादी के बाद पूरे कपूर खानदान ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको शम्मी कपूर और गीता बाली की लवस्टोरी के बारे में बताते हैं.

ऐसी थी लव स्टोरी

शम्मी कपूर और गीता बाली की मुलाकात मिस कोका कोला के सेट पर हुई थी. फिल्म के सेट पर दोनों मिले और शम्मी कपूर को उनसे प्यार हो गया था. शम्मी को जैसे ही प्यार का एहसास हुआ उन्होंने गीता बाली को प्रपोज कर दिया. गीता बाली ने प्रपोजल को ठुकरा दिया था. उसके बाद शम्मी ने एक बार फिर गीता को शादी के लिए प्रपोज किया. उन्हें लगा था गीता फिर से मना कर देंगी. मगर उन्होंने हां कह दिया था और कहा चलो शादी कर लेते हैं.

शम्मी कपूर ने बताया था कि चार महीनों तक उनके पीछे पड़े रहने के बाद एक बार मुंबई के जुहू होटल में दोनों साथ में थे. उस समय शम्मी कपूर ने शादी को लेकर बात की और गीता मान गईं. उन्होंने कहा शादी कर लेते हैं. जिसके बाद दोनों ने  चुपचाप शादी कर ली थी. शादी में जॉनी वॉकर और हरि वालिया ने उनकी मदद की थी. जिसके बाद बाणगंगा मंदिर नें दोनों ने शादी कर ली.

शादी की फोटो हुई वायरल

शादी के बाद जब शम्मी कपूर ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बताया तो फंक्शन हुआ. जिसमें पूरे परिवार ने साथ में फोटो क्लिक करवाई. वायरल फोटो में राज कपूर के साथ उनके पिता पृथ्वीराज कपूर, भाई शशि कपूर और दादा बशेश्वरनाथ सिंह कपूर पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. शादी में सभी के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है. इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Noida Tanishqa Sharma: नोएडा के स्कूल में बेटी की मौत के बाद छलका मां का दर्द | Syed Suhail
Topics mentioned in this article