शिल्पा के बाद शमिता पर चढ़ा शहनाज गिल का खुमार, Sach a Boring Day पर बनाया वीडियो

शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल के बाद अब शमिता शेट्टी ने बोरिंग डे पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह आलमारी खोल कर फर्श पर कपड़े बिखेर कर बैठी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शमिता पर चढ़ा शहनाज का खुमार
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल के बाद अब शमिता शेट्टी ने बोरिंग डे पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह आलमारी खोल कर फर्श पर कपड़े बिखेर कर बैठी हैं. वीडियो में एक लड़की कपड़े फोल्ड कर रही है तो वहीं दो लड़कियां सैंडविच खा रही हैं. शहनाज की आवाज में बैकग्राउंड में सच ए अ बोरिंग डे, सच अ बोरिंग पीपल सॉन्ग चल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद कोई भी शमिता से बात नहीं कर रहा है. इस वीडियो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट किए हैं, एक ने लिखा है, झूठ मत बोलो राकेश आपसे प्यार करता है. 



कुछ दिन पहले शमिता की बहन शिल्पा ने भी शहनाज के साथ इस गाने पर डांस वीडियो शेयर किया था. इस पर शहनाज और शिल्पा दोनों मस्ती करती आई थीं और फैंस ने दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया था. 

Advertisement

बता दें कि शमिता शेट्टी ने 2000 की मोहब्बतें  में अपनी शुरुआत की और फरेब, जहर और कैश जैसी फिल्मों में काम किया.  वह वेब सीरिज ब्लैक विडो में नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था. बिग बॉस 15 में राकेश बापट भी उनके साथ नजर आए थे. दोनों में वहीं नजदीकियां बढ़ीं. राकेश और शमिता को बिग बॉस के घर में एक दूसरे के लिए प्यार जताते देखा गया. बाहर आने के बाद भी दोनों साथ टाइम बिता रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?