NDTV ने आज साल के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम- 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year 2024) का आयोजन किया. इस इवेंट में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. इवेंट में शालिनी पासी भी मौजूद रहीं, जिन्हें ब्रेकआउट सेलेब्रिटी ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया. शालिनी पासी जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट संजय पासी की पत्नी हैं.
इंस्पिरेशन हैं आशा पारेख
इवेंट में शालिनी पासी ने बताया कि वह आशा पारेख की बहुत बड़ी फैन हैं. और जब उनसे पूछा गया कि अब तक ऐसी कौन सी बात है जो लोग उनके बारे में नहीं जानते. तो इस पर शालिनी ने कहा, "मेरे सामने आशा पारेख जी बैठी हैं. वे शायद जानती नहीं मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैं उन्हें एडमायर करती हूं. मेरी लाइफ का यही मोटो है, मैं बस देखती हूं और सीखती हूं. आशा पारेख मेरी इंस्पिरेशन हैं. उनका हेयर डू, उनका आई लाइनर, वो मेरी फेवरेट हैं".
बॉलीवुड वाइव्स से जीता दिल
शालिनी पासी ने कहा कि वे आशा पारेख की फोटो अपनी मेकअप आर्टिस्ट को भेजती थीं और कहती थीं कि मुझे ऐसा ही मेकअप चाहिए. शालिनी ने कहा कि वह यह अवार्ड लेकर भावुक हो गई हैं. आपको बता दें कि शालिनी पासी को बॉलीवुड वाइव्स में बहुत पसंद किया गया था. वह इन दिनों बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट कुछ दिनों के लिए पहुंची हैं. शालिनी पासी ने कहा कि वे कोई टेंशन नहीं लेतीं और खुश रहती हैं. उन्होंने कहा, "अपने आप को परेशान करने से कोई फायदा नहीं है. जो है वो है".