खाना बनाते हुए लड़की का सिंगिंग वीडियो वायरल, फैंस बोले- बॉलीवुड में ट्राई करो

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की किचन में काम करते-करते गाना गा रही है. वह कोक स्टूडियो का गाना पसूड़ी गाती हुई दिख रही है. इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शालिनी दुबे का किचन में गाना गाते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

लोगों के टैलेंट को पहले सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता था. यही वजह है कि अनगिनत टैलेंटेड लोगों को दुनिया जान ही नहीं पाई. लेकिन अब सोशल मीडिया ने ऐसे लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया है. जहां वो अपने छुपे टैलेंट को बाहर निकाल सकते हैं और फैंस भी उनके इस टैलेंट को लेकर अपनी राय दे सकते हैं. सोशल मीडिया ने गली- मोहल्ले और किचन में छुपी प्रतिभा को पहचान दी है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की किचन में काम करते करते गाना गाती दिख रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लड़की प्याज काट रही है और गाना गा रही है. वह कोक स्टूडियो का गाना पसूड़ी गाती हुई दिख रही है. इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर अब तक 18 Million से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लड़की का नाम शालिनी पांडे हैं. उसे किचन में गाना गाते हुए काम करना बेहद पसंद है. उसने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- गाना गाने के लिए मेरी फेवरेट जगह. 

बता दें कि इस लड़की ने और भी कई सारे वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में वह क्या उस गली से... गाती हुई दिख रही है. वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है. फैंस को उसकी आजाव और अंदाज दोनों पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में आए दिन  उस से गाने की डिमांड करते रहते हैं. शालिनी झारखंड की रहने वाली है.

इसे भी देखें : वरूण और जान्हवी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, दोनों एक साथ आए नज़र

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026: War Memorial पहुंच PM Modi, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, ग्रैंड सैल्यूट