कार्तिक आर्यन के लिए ये एक्ट्रेस है परफेक्ट हीरोइन, जानें गजराज राव ने एक्टर को लेकर क्या कहा

अभिनेत्री शालिनी पांडे की अभिनेता गजराव राव ने तारीफ की. हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में गजराज ने कहा कि ऑन-स्क्रीन शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी परफेक्ट होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्तिक आर्यन के लिए ये एक्ट्रेस है परफेक्ट हीरोइन
नई दिल्ली:

अभिनेत्री शालिनी पांडे की अभिनेता गजराव राव ने तारीफ की. हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में गजराज ने कहा कि ऑन-स्क्रीन शालिनी पांडे और कार्तिक आर्यन की जोड़ी परफेक्ट होगी.  ‘अर्जुन रेड्डी', ‘महाराज' ओटीटी शो ‘डब्बा कार्टेल' समेत अन्य शो में शानदार काम कर छाईं शालिनी को गजराज राव ने कार्तिक आर्यन के लिए परफेक्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ीदार बताया. गजराज राव ने कहा, "मेरे दिमाग में दो नाम आते हैं. पहला है शिवानी रघुवंशी, जिनके साथ मैंने 'दुपहिया' में काम किया और दूसरा है शालिनी पांडे, जिनके साथ मैंने हाल ही में 'डब्बा कार्टेल' नाम की वेब सीरीज की. वो कार्तिक आर्यन के लिए एक बेहतरीन ऑन-स्क्रीन पार्टनर हो सकती हैं."

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ‘डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी और ज्योतिका भी हैं. शो को प्रशंसकों और दर्शकों से सराहना मिल रही है, जिसमें हर कोई राजी के रूप में शालिनी के प्रदर्शन की सराहना कर रहा है. ‘अर्जुन रेड्डी', ‘जयेशभाई जोरदार', ‘महाराज' और हाल ही में रिलीज हुई ‘डब्बा कार्टेल' में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाली शालिनी पांडे ने भारतीय सिनेमा में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है. गजराज राव की सिफारिश से अब संभावित उनके और कार्तिक आर्यन के साथ काम करने को लेकर प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ गया है.

इस बीच, कार्तिक आर्यन ने सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘भूल भुलैया 3' में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए आईफा का अवॉर्ड जीता है. अभिनेता ने ‘चंदू चैंपियन' में अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे पास अभी शब्द नहीं हैं. मैं चंदू नहीं हूं, मैं चैंपियन हूं. मुझे पता है कि यह उस फिल्म के लिए पुरस्कार नहीं है, लेकिन मेरी भावनाएं वैसी ही हैं.”

Advertisement

उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि जब उन्होंने पहली बार फ्रैंचाइजी में कदम रखा था, तो उन्हें किस तरह के संदेह का सामना करना पड़ा था, याद करते हुए कि कैसे लोगों ने सवाल किया था कि क्या वह ‘भूल भुलैया 2' को अपने कंधों पर उठा सकते हैं." उन्होंने कहा, “शुरू से ही जब मुझे ‘भूल भुलैया 2' के लिए कास्ट किया गया था, तो लोगों ने सवाल किया कि क्या मैं यह फिल्म कर सकता हूं, हमें नहीं पता था कि हम सफल होंगे या नहीं.”
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्यों Pakistan ने भी माना इंडिया का लोहा?