भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो 'शक्तिमान' को लेकर सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज की तीन फिल्में बनाई जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार Shaktimaan का किरदार बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता निभाएंगे. स्टूडियो ने अभिनेता-निर्माता मुकेश खन्ना की भीष्म इंटरनेशनल के साथ मिलकर ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इस खबर के सामने आने के बाद बच्चे से लेकर बड़े तक एक्साइटेड हैं.
गुरुवार को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर कर आयकॉनिक फिल्म 'शक्तिमान' की घोषणा की है. यह फिल्म मलयालम, तेलुगू और तमिल के अलावा हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी. कई बड़े फिल्ममेकर्स इस फिल्म को एक साथ मिलकर बनाएंगे. कई यूनिक कांसेप्ट पर इस फिल्म का निर्माण होगा. इतना ही नहीं, फिल्म को बनाने में कई नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया जाएगा. सोनी पिक्चर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "भारत में और पूरी दुनिया में कई सुपर हीरो फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद अब हमारे देसी सुपर हीरो का टाइम है!".
गौरतलब है कि Shaktimaan आज तक भारत का सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो ब्रांड बना हुआ है. बता दें, 90 के दशक में यह सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि सन्डे के दिन अपने सभी काम निपटाकर बेसब्री से लोग इसका इंतजार करते थे. खासकर बच्चों के बीच यह शो बहत लोकप्रिय था. शो में मुकेश खन्ना को शक्तिमान के रोल में देखा गया था. अब बड़े पर्दे पर फिल्म क्या कमाल कर पाती है, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात