शक्ति कपूर ने बेचा बेटी श्रद्धा कपूर का दिया तोहफा, बदले में मिले इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने बेटी का दिया तोहफा बेच दिया है. ये अपडेट एक रियल एस्टेट एजेंसी के जरिए सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शक्ति कपूर ने बेचा बेटी का दिया तोहफा
Social Media
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे कभी कॉमेडियन बने तो कभी विलेन. फिर वो चाहे हिम्मतवाला हो राजा बाबू, अंदाज अपना अपना या फिर जुड़वां उनका हर किरदार यादगार है. बात करें उनकी बेटी श्रद्धा कपूर की तो वो भी हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जहां पिता शक्ति कपूर का दौर अब खत्म हो चुका है. वहीं बेटी श्रद्धा कपूर अभी बॉलीवुड में छाई हुई हैं. हाल ही में उनकी सिनेमा से हटकर एक खबर सामने आई. शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर का गिफ्टेड अपार्टमेंट बेच दिया है. स्क्वायर यार्ड्स ने इस बात की जानकारी दी है.

रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, अभिनेता शक्ति कपूर ने मुंबई के जुहू में सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अपना अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपए में बेच दिया है, यह डील 26 दिसंबर 2024 के दिन रजिस्टर हुई थी. स्क्वायर यार्ड्स द्वारा दस्तावेज रजिस्टर किये गए थे, और डाक्यूमेंट्स के मुताबिक शक्ति कपूर का अपार्टमेंट 881 स्क्वायर फीट का था.

जूहू का बॉलीवुड से कनेक्शन 

जूहू, वेस्ट मुंबई का प्राइम सबअर्बन एरिया है, जहां अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, अजय देवगन शहीद कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे बॉलीवुड स्टार्स रहते हैं. इसके अलावा जुहू अपने खूबसूरत बीच और रेस्टोरेंट्स के लिए भी बेहद मशहूर हैं, जहां अंधेरी और बांद्रा जैसे बिजनेस हब कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Roadshow: Patna में पीएम मोदी का रोड शो, प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब