बीवी के साथ पोज देते हुए भी शक्ति कपूर के चेहरे पर थे ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले- इनके अंदर का विलेन हमेशा...

शक्ति कपूर की शादी को 42 साल हो चुके हैं. वो अपनी पत्नी शिवांगी के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं. फिलहाल उनकी एक पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शक्ति कपूर और उनकी पत्नी की पुरानी तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए हैं. उसके बाद वो कॉमेडी करने भी लगे थे मगर उनकी इमेज आज भी लोगों के बीच विलेन के किरदार को लेकर अच्छी खासी स्ट्रॉन्ग है. फिलहाल हम शक्ति कपूर की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमें इंस्टाग्राम पर उनकी और उनकी पत्नी की एक तस्वीर दिखी जिसे हम आपके साथ शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि पति-पत्नी की फोटो तो कोई ऐसी खास बात नहीं लेकिन इसमें शक्ति कपूर के एक्सप्रेशन ऐसे हैं जैसे कि फुल कैरेक्टर में ही बैठे हों. इस फोटो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.


वायरल हुई फोटो
शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की शादी को 42 साल हो चुके हैं. पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर उनके बेटे सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर की थी. ये फोटो काफी पुरानी है जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं और खूब सारे कमेंट भी कर रहे हैं. सिद्धांत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे डार्लिंग पेरेंट्स को हैप्पी एनिवर्सरी. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में शक्ति और शिवांगी सीरियस एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं.

लोगों ने किए कमेंट
इस फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शक्ति वाइफ के साथ भी विलेन ही लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा- हसबैंड कम विलेन ज्यादा लग रहा है. एक ने लिखा- देख रहे हो विनोद खुद की बीवी साथ में है और फिर भी तेरी बीवी पर नजर है. एक ने लिखा- मूवी में विलेन रियल में हीरो. वर्कफ्रंट की बात करें तो शक्ति कपूर एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. वो रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आए थे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और चंकी पांडे के साथ आए थे. जहां पर तीनों दोस्तों ने खूब मस्ती की थी और पुराने दिनों को याद किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal