बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जिन्होंने एक्ट्रेस वाइफ के सामने जोड़े थे हाथ, शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ने की कही बात

ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल में होने की वजह से दर्शक उन्हें उसी रूप में ज्यादा जानते हैं. उस इमेज के चलते कोई ये सोच ही नहीं पाता कि शक्ति कपूर की फैमिली लाइफ कैसी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैड मैन शक्ति कपूर ने इस तरह की थी शादी की रिक्वेस्ट

बॉलीवुड के बिगेस्ट बैड मैन शक्ति कपूर रियल लाइफ में अपनी फैमिली के लिए बेहद केयरिंग शख्स हैं. शक्ति कपूर की इमेज हमेशा से ही एक विलेन की रही है. वो कुछ फिल्मों में कॉमिक रोल्स और कैरेक्टर रोल में जरूर नजर आए. लेकिन ज्यादातर फिल्मों में निगेटिव रोल में होने की वजह से दर्शक उन्हें उसी रूप में ज्यादा जानते हैं. उस इमेज के चलते कोई ये सोच ही नहीं पाता कि शक्ति कपूर की फैमिली लाइफ कैसी होगी. उन्हें हम ये बता दें कि शक्ति कपूर ने भी बहुत प्यार से अपना परिवार बनाया है. और, उनकी पत्नी ने इस फैमिली की खातिर अपने करियर को भी सेक्रिफाइज किया है.

ऐसे हुई मुलाकात

शक्ति कपूर की वाइफ का नाम है शिवांगी कोल्हापुरे. जो बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं. शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे ने लव मैरिज की है. खुद शक्ति कपूर कुछ इंटरव्यूज में अपनी और अपनी वाइफ की शादी से पहले की मुलाकातों का जिक्र करते रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शिवांगी कोल्हापुरे से उनकी मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी. धीरे धीरे दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा था. शिवांगी कोल्हापुरे उस समय एक उभरती हुई कलाकार थीं. उनके करियर को देखते हुए उनकी फैमिली इस रिश्ते की खिलाफत कर रही थी.

Advertisement

शक्ति कपूर की रिक्वेस्ट

पीपिंग मून ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने उनकी लवस्टोरी से जुड़ा एक किस्सा पोस्ट किया है. साथ में शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की फोटो भी लगी है. इस पोस्ट के अनुसार शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे के बीच कुछ टेंशन होने लगा था. फिर अचानक शक्ति कपूर ने अपना रिश्ता संभालने का फैसला किया. वो शिवांगी कोल्हापुरे के पास गए और उनसे कहा वो उनसे शादी कर लें. शक्ति कपूर ने हाथ जोड़ कर उनसे रिक्वेस्ट की कि शिवांगी कोल्हापुरे एक हाउसवाइफ की तरह उनका घर संभाले. वो आज भी इस बात के शुक्रगुजार हैं कि शिवांगी कोल्हापुरे ने उनके जज्बातों की कद्र की और अपना करियर छोड़ कर शादी के लिए तैयार हो गईं. फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उनकी बेटी हैं. उनका एक बेटा सिद्धांत कपूर भी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Opposition On Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?| Congress |SP
Topics mentioned in this article