Shaitaan Review: आ गया शैतान, सोशल मीडिया यूजर्स का अजय देवगन की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट डे रिव्यू, पढ़ें यहां

Shaitaan X Review: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर मूवी शैतान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर रिव्यू दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Twitter Review: शैतान का सोशल मीडिया ट्विटर रिव्यू
नई दिल्ली:

Shaitaan Social Media Review: अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की हॉरर मूवी शैतान 8 मार्च यानी इंटरनेशनल वूमन्स डे के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. फिल्म गुजराती फिल्म वश का हिंदी रिमेक है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शैतान के पोस्टर से लेकर ट्रेलर को जनता का खूब प्यार मिला है. लेकिन अब फिल्म रिलीज होने के बाद शैतान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गई ऑडियंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, जो अब एक्स है. उस पर अपना रिव्यू दे दिया है. 

एक यूजर ने लिखा, मुझे आज तक एहसास नहीं हुआ कि शैतान के निर्माताओं ने महा-शिवरात्रि के दिन पर फिल्म रिलीज़ की. शानदार रिलीज रणनीति, शुद्धता और अच्छाई की बुराई पर जीत में फिल्म रिलीज करना. 

दूसरे यूजर ने लिखा, दृश्यम 2 का पूरा का पूरा कॉपी पेस्ट था. वो भी एक क्लासिक मूवी का. शैतान में बदलाव है. इम्प्रोवाइजेशन को हमेशा फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी से बेहतर कहा जाता है. 

तीसरे यूजर ने लिखा, शैतान मांइड ब्लोइंग, बॉम्बास्टिक है, स्टोरी और डायरेक्शन के मामले में. तबाही आने वाला है बॉक्स ऑफिस पर. 

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, बेहतरीन शैतान फिल्म. आर माधवन जब भी आप स्क्रीन पर आप आते हैं लगता है शैतान को मार दिया है. क्या रोल है. अच्छी फिल्म. 

Advertisement

बता दें, 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर साउथ से भी दो फिल्में आई हैं, जो कि गामी और भीमा है. इन दोनों फिल्मों की भी सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है और फैंस प्यार देते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News