Shaitaan Movie: शैतान के वनराज कश्यप की ओटीटी पर वापसी, इस बार हॉरर नहीं, अनोखी प्रेम कहानी से दे रहा दस्तक

शैतान मूवी का वनराज लौट आया है. लेकिन इस बार उसके पास डराने के लिए हॉरर की डोज नहीं है बल्कि वो अपनी लवर बॉय की पुरानी इमेज के साथ लौट रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Movie: लवर बॉय बनकर लौटा शैतान का वनराज कश्यप
नई दिल्ली:

शैतान मूवी का वनराज कश्यप तो आपको याद ही होगा. वही वनराज जिसने कबीर ऋषि की बेटी जाह्नवी को अपने वश में कर लिया था. फिर शुरू होती है शैतान के साथ जंग. हम बात कर रहे हैं शैतान मूवी की. शैतान का बजट 60 करोड़ रुपये थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. शैतान मूवी का वही वनराज अब नेटफ्लिक्स की फिल्म के साथ लवर बॉय की इमेज में वापसी कर रही है. हम बात कर रहे हैं एक्टर आर. माधवन की.

शैतान एक्टर आर. माधवन की अगली फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ है जिसका नाम आप जैसा कोई है. इस फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. आर. माधवन की ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. आप जैसा कोई एक रोमांटिक कॉमेडी है जो अधेड़ शख्स और युवा महिला के बीच प्रेम को दिखाती है. केसरी चैप्टर 2 के बाद आर. माधवन अब पूरी तरह से गियर बदलते हुए एक बार फिर अपनी मशहूर 'लवर बॉय' अंदाज में लौट रहे हैं. करण जौहर निर्मित और विवेक सोनी निर्देशित, आप जैसा कोई धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है.

आर. माधवन का फिल्मी सफर देखें तो रहना है तेरे दिल में, 3 इडियट्स और तनु वेड्स मनु में यादगार भूमिकाओं से लेकर शैतान तक उन्होंने अलग-अलग पात्र निभा रहे हैं. आर. माधवन वर्तमान में पुणे के फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: Abdullah Residency पर Bulldozer! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Sambhal
Topics mentioned in this article