Shaitaan Holi Box Office Collection: शैतान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर चढ़ा होली का रंग, अजय देवगन की फिल्म ने कर डाली बम्पर कमाई

Shaitaan Holi Box Office Collection: अजय देवगन के लिए यह होली कमाल की रही. उनकी फिल्म शैतान ने जाते-जाते भी रंग दिखा दिया. जानें शैतान का होली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Holi Box Office Collection: जानें शैतान ने होली पर किया कितना कलेक्शन
नई दिल्ली:

Shaitaan Holi Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने होली के मौके पर ताबड़तोड़ कमाई की है. इस फिल्म का रंग सिनेमाघरों में दर्शकों पर देखने को मिला. ये फिल्म बाकी सारी फिल्मों से दमदार साबित हुई है. इसके अलावा यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' भी 32वें दिन अच्छा परफॉर्म कर रही है. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' उम्मीद से काफी कम कमाई की है. आइए जानते हैं होली पर किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है...

'शैतान' की ताबड़तोड़ कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'शैतान' 18वें दिन सोमवार को यानी होली पर 3.25 करोड़ की तगड़ी कमाई की है. यह फिल्म अब तक 128.80 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 184.00 करोड़ है. फिल्म 200 करोड़ कमाने की तरफ बढ़ रही है. उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म ये आंकड़ा भी छू लेगी.

'आर्टिकल 370' का होली कलेक्शन

कश्मीर में धारा 370 हटाने पर बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' ने भी होली के अवसर पर बेहतरीन कमाई की है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सुहास जांभले के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लीड रोल यानी गौतम ने निभाया है. इस फिल्म ने सोमवार को 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अब तक 76.05 करोड़ रुपए  कमाए है. आगे भी फिल्म से कलेक्शन की उम्मीद है.

Advertisement

'योद्धा' की कुल कमाई

फौजी पर बेस्ड फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है. बावजूद इसके फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. 'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है. होली पर फिल्म की कमाई तो 1.6 करोड़ का रहा लेकिन अब भी फिल्म ने सिर्फ 30.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 40 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia France Tension | Emmanuel Macron के बयान पर Russia का पलटवार, 'धमकाने की कोशिश न करें...'