14 करोड़ नहीं है शैतान का कलेक्शन, आ गया अजय देवगन की फिल्म का वर्ल्डवाइड और भारत में कमाई का रियल आंकड़ा

Shaitaan Worldwide Box Office Collection Day 1: शैतान का पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Worldwide Box Office Collection Day 1 शैतान कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Shaitaan Worldwide Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की मचअवेटेड फिल्म शैतान दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसके बाद फैंस और दर्शक जानना चाहते हैं कि शैतान कैसी है? शैतान की कमाई कितनी है? शैतान का बजट कितना है? शैतान की ओपनिंग डे कितना है? शैतान का पहले दिन का कलेक्शन कितना है? इसी बीच खबरें थीं कि फिल्म ने 12 से 14 करोड़ की कमाई भारत में कर ली है. लेकिन अब शैतान के मेकर्स ने भारत में कमाई का एकदम रियल आंकड़ा शेयर कर दिया है, जिसके बाद लगता है कि फिल्म पहले ही वीकेंड 50 करोड़ की कमाई हासिल कर लेगी. 

शैतान के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा था, बॉक्स ऑफिस पर आग लग गई है. इडिंया NBOC डे 1 15.21 करोड़ का कलेक्शन शैतान ने किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. अपनी टिकट अभी बुक करें. शैतान ने सिनेमाघरों पर कब्जा कर लिया है. 

इसके अलावा बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकलनिल्क के आंकड़ों के मानें तो शैतान ने वर्ल्डवाइड 21 करोड़ का कलेक्शन दुनिया भर में हासिल किया है, जिसके बाद लगता है कि पहले वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

बता दें, शैतान का बजट 60 से 65 करोड़ का बताया जा रहा है. जबकि फिल्म पहले आर माधवन विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!