Shaitaan Box Office Collection Day 12: सिनेमाघरों में फर्स्ट च्वॉइस बना शैतान, 12 दिनों में कर ली फिल्म ने इतनी कमाई

Shaitaan Box Office Collection Day 12: 12वें दिन यानी कि रिलीज के दूसरे मंगलवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है. आपको बताते हैं 12वें दिन शैतान मूवी कितना कलेक्शन करने में  कामयाब रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaitaan Box Office Collection Day 12 शैतान फिल्म ने कमा लिए हैं इतने करोड़

Shaitaan Box Office Collection Day 12: आर माधवन और अजय देवगन की शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर धमाल मचाया. ये साइको थ्रिलर ऑडियंस को काफी पसंद आई. जिसका नतीजा ये हुआ कि शैतान ने तेज रफ्तार भरते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. लेकिन दूसरा सप्ताह लगते ही शैतान की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई. जिसका असर शैतानी के कलेक्शन पर पड़ा है. 12वें दिन यानी कि रिलीज के दूसरे मंगलवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है. आपको बताते हैं 12वें दिन शैतान मूवी कितना कलेक्शन करने में  कामयाब रही है.

12वें दिन की कमाई

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शैतान ने जबरदस्त कमाई की है. फिल्म सौ करोड़ के क्लब में बहुत आसानी से शामिल हो चुकी है और कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ भी रहा है. ये बात अलग है कि दूसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई की रफ्तार पर हल्का सा ब्रेक लग गया. फिल्म ने 12वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन 2.69 करोड़ रु. की कमाई की है. फिल्म की कमाई की रफ्तार दूसरे हफ्ते के सोमवार को ही घटती नजर आई थी. सोमवार को भी फिल्म ने 3 करोड़ रु. की ही कमाई की थी. इससे साफ है कि फिल्म की तरफ अब दर्शकों का झुकाव कम हो रहा है.

फिल्म को मिली थी बंपर शुरुआत

फिल्म पहले ही दिन से अच्छा कलेक्शन हासिल करने में कामयाब रही है. पहले दिन फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ रु का कलेक्शन मिला. दूसरे दिन कलेक्शन में बढ़त नजर आई. दूसरे दिन 18.75  करोड़ रु. की कमाई की. फिल्म ने अपने पहले रविवार को 20.5 करोड़ रु. की कमाई की. इस तेज स्पीड से कमाई करते हुए फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 79.75 करोड़ रु. की  कमाई कर ली थी. लेकिन अब जिस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन डाउन हुआ है. उसे देखकर लगता है कि 2 सौ करोड़ रु. की कमाई करना फिल्म के लिए बहुत आसान होने वाला नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Chhath का त्योहार... बिहार में आर-पार! Modi Vs Rahul, बिहार में टक्कर फुल!