शाहरुख खान के डैशिंग लुक का सोशल मीडिया पर धमाल, 55 की उम्र में शानदार ट्रांसफॉर्मेंशन

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. टीवी शो 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान के लेटेस्ट फोटो ने मचाय धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. टीवी शो 'फौजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. शाहरुख खान का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस शर्टलेस फोटोशूट ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. एक्टर इस लुक में काफी फिट नजर आ रहे हैं. वैसे भी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'पठान' की शूटिंग जोर-शोर से कर रहे हैं. इसमें उनका एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. 

शर्टलेस फोटोशूट में मचा धमाल
दरअसल मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Photo) का फोटोशूट किया है. शाहरुख की तस्वीर शेयर करते  ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में वे बॉडी फलॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. कई साल बाद शाहरुख का ये अंदाज देखकर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. मानना पड़ेगा की 55 के उम्र में भी शाहरुख ने अपनी फिजीक काफी मेनटेन की हुई है. इस तस्वीर को शेयर किए हुए डब्बू रतनानी ने कैप्शन में लिखते हैं- "जब आप निडर हो जाते हैं तो जिंदगी की संभावनाएं अपार हो जाती हैं."

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान के काम का बात करें तो बता दें कि वे इन दिनों फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपॉजिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगी. इस फिल्म से पहले दोनों 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे. फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article