तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री की मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंसेज के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. खैर हाल ही में उन्होंने फिल्म डंकी के लिए अपनी फीस के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि उन्हें फिल्म के लिए उतनी फीस नहीं दी गई. यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई और इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था.
स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, "मजेदार बात यह है कि लोगों को लगता है कि मैं जुड़वा या डंकी जैसी फिल्में पैसों के लिए करती हूं कि मुझे बहुत ज्यादा पैसे मिलते हैं. लेकिन नहीं यह इसके उलट है. मुझे उन फिल्मों के लिए ज्यादा पैसे मिलते हैं जिनमें मैं लीड रोल में होती हूं जैसे हसीन दिलरुबा. दूसरी फिल्में मुझे ज्यादा पैसे नहीं देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे मुझे उस तरह की फिल्म में लेकर उन पर एहसान कर रहे हैं. उन्हें लगता है, ‘पहले से ही एक बड़ा हीरो है, हमें इसके लिए किसी और की क्या जरूरत है?' मैं इस तरह की विचारधारा से रोज लड़ती हूं."
उन्होंने यह भी कहा कि हीरो तय करते हैं कि हीरोइन कौन होगी. तापसी ने कहा, "अब तो दर्शक भी जानते हैं कि हीरो ही तय करते हैं कि उनकी ज्यादातर फिल्मों में हीरोइन कौन होगी, जब तक कि आपके पास एक बहुत बड़ा, सुपर सफल डायरेक्टर ना हो जिसका अपना ऑडियंस सेक्शन हो. ऐसे में डायरेक्टर कोई भी फैसला ले ही लेगा."
डंकी ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. भले ही फिल्म को सभी से पॉजिटिव रिव्यू मिला हो लेकिन न्यूज18 शोशा के साथ एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने कहा कि शाहरुख को यकीन था कि भले ही कॉमेडी-ड्रामा दिल जीत ले लेकिन यह जवान और पठान जैसी एक्शन फिल्मों की तरह कमाई नहीं कर पाएगी.