माई नेम इज खान में शाहरुख खान का बेटा बना ये एक्टर अब हो चुका है इतना बड़ा, 10 साल की उम्र में किंग खान के साथ मिली थी फिल्म

माई नेम इज खान के चाइल्ड आर्टिस्ट अर्जन सिंह औजला जो फिल्म की शूटिंग के दौरान सिर्फ 10 साल के थे ने बताया कि शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले उनकी शाहरुख से पहली मुलाकात कैसे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब इतना बदल चुका है शाहरुख खान का ये बेटा
नई दिल्ली:

फिल्म माई नेम इज खान में शाहरुख खान के ऑन-स्क्रीन बेटे समीर का रोल निभाने वाले एक्टर अर्जन सिंह औजला अब बड़े हो चुके हैं और दोबारा किसी बड़े मौके की तलाश में हैं. शाहरुख खान के साथ काम करना उनकी लाइफ के बेस्ट एक्सपीरियंस में से एक हैं. हाल में उन्होंने शाहरुख से अपनी पहली मुलाकात और सेट पर उनके साथ टाइम स्पेंड करने के एक्सपीरियंस शेयर किए. अर्जन ने बताया, "वह बहुत काइंड थे. वह स्मोकिंग कर रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या इससे मुझे अनकम्फर्टेबल महसूस होता है."

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अर्जन जो फिल्म की शूटिंग के दौरान सिर्फ 10 साल के थे ने बताया कि शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले उनकी शाहरुख से पहली मुलाकात कैसे हुई. दोनों की पहली मुलाकात महबूब स्टूडियो में एक फोटोशूट के लिए हुई थी. अर्जन ने कहा, "मुझे अच्छी तरह याद है कि शाहरुख खान के स्टूडियो में आने से पहले लोगों में भीड़ थी. जैसे ही वह स्टूडियो में दाखिल हुए सभी लोग एकदम शांत खड़े हो गए. उन्होंने इधर-उधर भागना बंद कर दिया."

Advertisement

उन्होंने एक बेहतरीन मेमोरी को याद किया और शेयर किया जब दोनों को बास्केटबॉल खेलना और सीन शूट करना था. शॉट सेट करने में 45 मिनट लगे लेकिन शाहरुख खान ने यह ध्यान रखने की हर कोशिश कर रहे थे कि अर्जन कम्फर्टेबल रहें.

Advertisement

अर्जन ने कहा कि शाहरुख उन्हें रिहर्सल के लिए बुलाते थे, चुटकुले सुनाते थे और उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें कॉफी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते थे कि मैं कम्फर्टेबल रहूं." उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख ने अपने मम्मी पापा के साथ भी चुटकुले सुनाकर उन्हें सहज कम्फर्टेबल कराया. 

Advertisement

अर्जन ने माई नेम इज खान की शूटिंग के दौरान शाहरुख के अच्छे व्यवहार के लिए भी आभार व्यक्त किया. 2022 में शाहरुख के जन्मदिन पर अर्जन ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट की जिसमें उन्होंने याद किया कि कैसे सुपरस्टार ने उन्हें एक दोस्त और किसी ऐसे शख्स की तरह महसूस कराया जिससे वह बात कर सकते थे. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रिव्यूअर्स की नजर से और कमर्शियली दोनों ही तरह से बड़ी सक्सेस थी. फिल्म ने दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अपनों से बिछड़े पाकिस्तानियों ने बॉर्डर पर बयां किया दुख दर्द | Attari Border