शाहरुख खान ने शेयर किया 'लव हॉस्टल' का ट्रेलर, गोलियां चलाते नजर आए बॉबी देओल

शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से फिल्म लव हॉस्टल का ट्रेलर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लव हॉस्टल में निगेटिव रोल में दिखेंगे बॉबी देओल
नई दिल्ली:

वैलेंटाइन डे पर फिल्म 'लव हॉस्टल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जहां विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है तो वहीं वेब सीरीज आश्रम के बाद बॉबी देओल एक बार फिर निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. बॉबी के लुक काफी अलग है. काफी समय से फैंस इस फिल्म के रिलीज का इंतजार था.  शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रोडक्शन हाउस की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. बॉबी देओल का लुक फैंस को इस फिल्म में काफी पसंद आ रहा है. 

'लव हॉस्टल' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से फिल्म लव हॉस्टल का ट्रेलर शेयर किया है. शाहरुख खान के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बनी यह फिल्म चर्चा में  है. इसके पहले जारी हुए फिल्म के फर्स्ट लुक को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. इस क्राइम थ्रिलर मूवी में बॉबी देओल के साथ सान्‍या मल्‍होत्रा और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. 'लव हॉस्टल' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी.

बॉबी देओल का खतरनाक अंदाज आएगा नजर

ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, 'ऐसी जगह जहां प्यार में पड़ना, आपके जीवन को खो देता है, एक विद्रोही युगल सीमा तोड़ने की हिम्मत करता है. क्या उनका प्यार बच पाएगा?' फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की लव स्टोरी नजर आएगी, दोनों भाग कर शादी कर लेते हैं और फिर उनका असली संघर्ष शुरू होता है. वहीं बॉबी देओल खूंखार अंदाज में दिखेंगे. यह उनका अब तक का सबसे खतरनाक रोल माना जा रहा है. बॉबी गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिख रहा बॉबी का अवतार फैंस को पसंद आ रहा है. 

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें