शाहरुख खान ने धनतेरस पर फैन्स को दिया बड़ा तोहफा, जानकर हो जाएंगे खुश

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब त्योहार के मौके पर उन्होंने फैन्स को एक तोहफा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डंकी का नया पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

डंकी 2023 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. कुछ दिन पहले फिल्म मेकर्स ने डंकी ड्रॉप 1 यानी फिल्म का टीजर जारी किया था और उन्होंने कुछ दिन पहले नए पोस्टर भी शेयर किए थे. अब आज 10 नवंबर को धनतेरस के मौके पर शाहरुख ने डंकी के नए पोस्टर शेयर किए.

डंकी के नए पोस्टर में दिखी शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल 

कुछ समय पहले, शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म डंकी से दो नए पोस्टर शेयर किए. विक्की कौशल, तापसी पन्नू और दूसरों की खासियत वाले पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बिना ऐसी फैमिली के कैसी होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलने, साथ रहने और साथ ही सेलिब्रेट करने में हैं... डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू दे पट्ठे! #DunkiDrop1 अब आ गया है #Dunki इस क्रिसमस 2023 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में."

पहले पोस्टर में लिखा है, "अपनों के साथ मनाएं दिवाली". दूसरे पोस्टर में लिखा है, "ये नया साल अपनों दे नाल". वही पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दिवाली हो या नया साल, सेलिब्रेशन का असली मजा होगा अपनों दे नाल. क्योंकि मैं और मेरे यार धमाल के लिए तैयार हैं!"

प्यार और दोस्ती की कहानी बयान करते हुए डंकी उन दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी है जो एक सपने को पूरा करने के लिए घर से दूर एक मुश्किल लेकिन जीवन बदलने वाले सफर पर निकलते हैं.

डंकी का टीज़र टाइगर 3 के साथ जोड़ा जाएगा

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक शाहरुख स्टारर डंकी का पहला टीजर दुनियाभर के सिनेमाघरों में सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 के साथ जोड़ा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight