शाहरुख खान ने बताया बर्थडे पर कैसे हुई दिन की शुरुआत, सबसे पहले सुलझाई ये तीन मुश्किलें

शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर एक खास इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था. इसमें फैन्स को शाहरुख से सवाल पूछने का मौका मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख ने बताया परिवार से क्या सीखा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के बर्थडे पर एक खास फैन इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था. इस मौके पर आस्क एसआरके सेशन भी रखा गया था. इस सेशन में फैन्स ने शाहरुख से सीधे सवाल पूछे और वो अभी मस्त अंदाज में जवाब देते नजर आए. फैन्स की भीड़ में मौजूद एक को सवाल पूछने का मौका मिला तो उन्होंने पूछा कि घर से या परिवार से ऐसी कौनसी सीख मिलती है जो वो काम पर भी अप्लाई कर सकते हैं. शाहरुख खान ने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने केवल जवाब नहीं दिया बल्कि अपने दिन की पूरी एक्टिविटीज बताते हुए अच्छे से समझाया भी.

शाहरुख खान ने कहा, मैं सुबह देर से उठा क्योंकि रात को हम डिनर पर कहीं बाहर थे. सबसे पहले मैंने अपने छोटे बच्चे के साथ टाइम बिताया क्योंकि उनकी एक परेशानी चल रही थी. उनका आईपैड काम नहीं कर रहा था. उसकी टाइम लिमिट की वजह से वो बंद हो रहा था. एक घंटा हम उसका पासकोड याद करते रहे. इसके बाद मेरी बेटी के साथ कुछ टाइम निकला उनकी कुछ ड्रेसेज की फिटिंग खराब थी. फिर मेरे बड़े बेटे की कोई दिक्कत थी. ये चीज मैंने अपने घर से सीखी है कि जितने बच्चे होते हैं आपना पेशेंस उतना बढ़ जाता है. ये एक ऐसी चीज है जो मैंने अपनी फैमिली से सीखी है और सेट पर या ऑफिस में भी अप्लाई करता हूं. कहीं भी कुछ खराब होता देखता हूं तो ठीक कर लेता हूं.

Advertisement

शाहरुख का जवाव उनके फैन्स को काफी पसंद आया. क्योंकि इससे उन्हें किंग खान की पर्सनैलिटी का एक और रंग देखने को मिला कि इतना बिजी शेड्यूल होने के बावजूद वो कितनी बारीकी से अपने बच्चों की जिंदगी में घुले मिले हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Encounter: एक ही रात में 3 एनकाउंटर करके UP Police ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया | UP News