क्या शाहरुख खान को होता होगा 16 साल पहले लिए उस फैसले का मलाल? नहीं तो 8 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म का हिस्सा होते किंग खान

शाहरुख खान ने हाल में दुबई में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने इस बड़े प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में होस्ट का रोल ऑफर किया गया था. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में शाहरुख ने हॉलीवुड में काम करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कन्फर्म किया कि डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा कर दिया और आखिर में यह रोल अनिल कपूर को मिला. कोइंसिडेंस देखिए कि जब डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था उस वक्त शाहरुख भारत में 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे थे. 

इवेंट में बोलते हुए शाहरुख ने कहा, "हां, स्लमडॉग मिलेनियर मुझे ऑफर हुई थी. अब आपने इसका जिक्र किया है तो बता दूं कि मैंने मिस्टर बॉयल के साथ काफी भी बिताया. वे बहुत स्वीट हैं. लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति कर रहा था और जो कहानी बताई जा रही थी, मुझे ऐसा लगा कि जो कहानी बताई जा रही थी उसमें जो व्यक्ति होस्ट था वह बहुत मतलबी था."

शाहरुख ने कन्फर्म किया कि कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने फिल्म के लिए उनके नाम की सिफारिश की लेकिन वह इस रोल को निभाना नहीं चाहते थे. क्योंकि फिल्म में होस्ट को एक बेईमान व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था. "मैं (फिल्म में) होस्ट के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था. तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं (केबीसी पर) होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं. इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि प्लीज मैं यह नहीं करना चाहूंगा मुझसे कहीं बेहतर एक्टर हैं और मुझे लगता है कि अनिल कपूर ने यह किया और वह होस्ट के रूप में शानदार थे."

हॉलीवुड में काम करने के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने कहा कि हालांकि बातचीत हुई है लेकिन उनकी टेबल पर कोई ठोस ऑफर नहीं आया है. "मैंने यह ईमानदारी से कहा है लेकिन कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता. इसलिए मैं इसे बहुत ईमानदारी से आपसे कहने जा रहा हूं. किसी ने भी मुझे कभी कोई काम ऑफर नहीं किया."

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के नवा रायपुर में बना छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी संग्रहालय | Raipur | Chhattisgarh News