अभिनेता शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. शाहरुख खान इस फिल्म के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो' में नजर आए थे. फिल्म का निर्माण ‘यशराज फिल्म्स' के बैनर तले किया जा रहा है, जिसने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी साझा की. यह एक जासूस की जिंदगी पर आधारित एक्शन- थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
सिद्धार्थ आनंद 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण तथा जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स की ओर से साझा किए गए इस एक मिनट कुछ सेकंड के वीडियो में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. एक मिनट से अधिक लंबा वीडियो क्लिप, एक पहाड़ी इलाके में किसी ऊंची जगह लहराते हुए तिरंगे के साथ शुरू होता है, जिसमें जॉन एक बाइक के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है. शाहरुख ने ट्वीट किया है, 'मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन तारीख याद रखें. पठान का समय अब शुरू होता है. आपसे 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है". शाहरुख खान द्वारा इस ऐलान के बाद उनके फैन्स के बीच खुशी का माहौल है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "शेर आखिर शेर होता है".
ये भी देखें: दीपिका और रणवीर बेंगलुरु से लौटे, दोनों व्हाइट आउटफिट में आए नजर