Shah Rukh Khan थियेटर के दिनों में दिखते थे ऐसे, अनदेखी Photo ने इंटरनेट पर बटोरी सुर्खियां

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की यह अनदेखी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पुरानी फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बहुत जल्द फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने थियेटर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और कड़ी मेहनत की बदौलत आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर सितारे के रूप में स्थापित हो चुके हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Old Photo) जब थियेटर करते थे तो उनका लुक बहुत ही साधारण होता था. यह बात हम नहीं बल्कि उनकी थियेटर के जमाने की वायरल फोटो कह रही है.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस अनदेखी फोटो को संजय के रॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में देखा जा सकता है कि शाहरुख कितने दुबले-पतले और साधारण से दिख रहे हैं. यह फोटो किसी रेलवे प्लेटफॉर्म की है, जहां वो अपने दोस्तों संग नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने थियेटर से शुरुआत कर टीवी में काम करना शुरू किया था. फिर उन्हें बॉलीवुड में फिल्म 'दीवाना' से ब्रेक मिला. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' (Pathan) फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका और शाहरुख की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम कर चुके हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India