शाहरुख खान ने संडे यानी कि 3 सितंबर को एक बार फिर #AskSrk सेशन रखा. इस सेशन में फैन्स ने एक बार फिर उनकी आने वाली फिल्म जवान को लेकर ही धड़ाधड़ सवाल किए और बातचीत में किंग खान ने भी कई सारी डिटेल्स लीक कर दीं. एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के रोल और उस रोल की परतें तो अब फिल्म के साथ ही खुलेंगी. हर तरफ इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. इस बीच किंग खान ने फिल्म से जुड़े कुछ स्पॉइलर्स भी दे दिए. अब फैन्स सवाल ही ऐसे पूछ लेते हैं कि बातें घुमाते-घुमाते भी कुछ ना कुछ कह ही जाते हैं.
क्या बोले शाहरुख ?
शाहरुख ने 'Ask Srk' सेशन की शुरुआत में लिखा "4 दिन और फिर आपसे आमने-सामने मुलाकात होगी! तब तक 4 बातें हो जाएंगी. #जवान और जीवन से जुड़ी सभी चीजों के बारे में...आइए थोड़ा #AskSRK करें...संडे सेशन". बता दें कि जवान की रिलीज में 4 दिन बाकी हैं.
जवान से क्या सीख सकते हैं आप ?
एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'जवान फिल्म से क्या सीख मिलती है?' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, “फिल्म इस बात को दिखाती है कि हम लोग वो बदलाव कैसे ला सकते हैं जो हम अपने आसपास चाहते हैं. महिलाओं को सशक्त बनाएं और अधिकार के लिए लड़ें.” एक फैन ने सवाल किया, “@iamsrk #AskSRK #Jawan हांगकांग में अपनी पत्नी के साथ जवान के टिकट बुक किए. बेहद एक्साइटेड हूं. प्लीज रिलीज से पहले हमें एक स्पॉइलर दें?” इस पर किंग खान ने लिखा, “प्लीज स्टार्टिंग मिस ना करें...समय पर पहुंचें."
जवान से अबराम का फेवरेट गाना
शाहरुख ने यह भी बताया कि उनके बेटे अबराम को जवान का कौन सा गाना पसंद है. “फिल्म में एक खूबसूरत लोरी है. मेरा फेवरेट चलेया है...और नॉट रमैया वस्तावैया का फिल्मी वर्जन". जब पूछा गया कि क्या शाहरुख फिल्म को लेकर घबराए हुए हैं तो उन्होंने साफ किया, “अब केवल इस बात से एक्साइटेड हूं कि #जवान सिनेमाघरों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करे. यह हमारे पिछले 3 साल की कड़ी मेहनत है."
क्या कह रही है एडवांस बुकिंग ?
एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है. Sacnilk.com के मुताबिक, अब तक 4 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. इसने हिंदी (2डी) में ₹12.17 करोड़ से ज्यादा और हिंदी (आईमैक्स) में 11.3 हजार टिकट यानी कि करीब ₹78.58 लाख से ज्यादा कमा लिए हैं.
एडवांस बुकिंग सेल के बारे में बात करते हुए किसी ने शाहरुख से यह भी पूछा कि क्या ये आंकड़ें असली हैं. इस पर शाहरुख ने ट्रोलर से कहा कि “ये सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार. सभी के लिए पॉजिटिव और अच्थी भावना रखें, जीवन के लिए बेहतर है.”