शाहरुख खान की विदेशी फैन पहुंची मन्नत के बाहर, कॉपी किया किंग खान का आईकॉनिक पोज

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर इस वक्त जश्न का माहौल है. इस बीच एक विदेशी फैन भी नजर आई जो किंग खान का आईकॉनिक पोज करती दिखाई दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के बर्थडे पर विदेशी फैन का तोहफा
Social Media
नई दिल्ली:

2 नवंबर यानी कि शाहरुख खान के बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर उनके बंगले मन्नत के बाहर फैन्स की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है. हर किसी की बस यही चाहत होती है कि इस खास दिन पर फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए. इस चाहत में केवल शाहरुख खान के देसी फैन्स ही नहीं बल्कि दूर दूर विदेश से आए उनके फैन्स भी मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते दिखे. एनडीटीवी की टीम मन्नत के बाहर मौजूद थी और वहां हमारी मुलाकात एक विदेशी फैन से हुई.

शाहरुख खान की ये फैन उनके बर्थडे को लेकर खासी एक्साइटेड थीं. इन्होंने ना केवल शाहरुख के लिए अपने प्यार का इजहार किया बल्कि शाहरुख का आइकॉनिक पोज भी किया. वह ऐसा करते हुए काफी हंस भी रही थीं क्योंकि वो जानती थीं कि वह इसे उतना परफेक्ट नहीं कर पाएंगी लेकिन फिर भी उन्होंने किंग खान के प्यार में ये किया. 

एक फैन तो नौकरी छोड़कर आया मिलने

एनडीटीवी की बातचीत कोलकाता से आए एक फैन से हुई. इस शख्स ने बताया कि वह 2 नवंबर की छुट्टी चाहता था ताकि वह किंग खान के बर्थडे पर आकर उन्हें विश कर सके. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो वह वहां रिजाइन देकर मुंबई चला आया. इस तरह की छोटी-छोटी कहानियां बताती हैं कि शाहरुख खान अपने फैन्स के बीच कितनी गहराई से उतरते हैं कि लोग उनके लिए दूर दूर से आते हैं. इस वक्त मन्नत के बाहर का सीन किसी मेले से कम नहीं. कुछ इसी तरह का माहौल ईद के मौके पर भी देखने को मिलता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: JDU की पहली लिस्ट जारी, 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान | Breaking