Shah Rukh Khan के लिए बचपन से शादी तक इंतजार लेकिन आज दिल टूट गया, फैन ने क्यों कही ऐसी बात ?

शाहरुख खान की फैन ने बताया कि वह बचपन से ही किंग खान से उनके बर्थडे पर मिलने का सपना देखती थीं लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की वजह से टूटा दिल !
नई दिल्ली:

2 नवंबर यानी कि शाहरुख खान के बर्थडे (Shah Rukh Khan Birthday) के मौके पर उनके बंगले मन्नत के बाहर फैन्स की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है. हर किसी की बस यही चाहत होती है कि इस खास दिन पर फेवरेट स्टार की एक झलक मिल जाए. इस बार शाहरुख खान के फैन क्लब ने एक खास इवेंट रखा था. इसमें आस्क एसआरके सेशन भी रखा गया. किंग खान की एक फैन इस इवेंट के बाहर नजर आई लेकिन वो काफी निराश थी क्योंकि उसे शाहरुख की झलक नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इस फैन की अपनी शादी की वीडियो भी फुल डीडीएलजे स्टाइल में बनी है. मानसी नाम की इस लड़की ने बताया कि वो हमेशा शाहरुख खान के बर्थडे पर उनसे मिलने का सपना देखती थी. शादी से पहले भी कभी चांस नहीं मिला और अब शादी के बाद जब मुंबई आई तो आज भी उनका दिल टूट गया.

एक फैन तो नौकरी छोड़कर आया मिलने
एनडीटीवी की बातचीत कोलकाता से आए एक फैन से हुई. इस शख्स ने बताया कि वह 2 नवंबर की छुट्टी चाहता था ताकि वह किंग खान के बर्थडे पर आकर उन्हें विश कर सके. जब उसे छुट्टी नहीं मिली तो वह वहां रिजाइन देकर मुंबई चला आया. इस तरह की छोटी-छोटी कहानियां बताती हैं कि शाहरुख खान अपने फैन्स के बीच कितनी गहराई से उतरते हैं कि लोग उनके लिए दूर दूर से आते हैं. इस वक्त मन्नत के बाहर का सीन किसी मेले से कम नहीं. कुछ इसी तरह का माहौल ईद के मौके पर भी देखने को मिलता है.
 

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?