शाहरुख खान ने घर पर यूं मनाया बर्थडे, पत्नी गौरी और बेटी के साथ काटा केक

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किंग खान की बर्थडे पार्टी की झलक शेयर की. गौरी और सुहाना तो फुल तैयार थे लेकिन कैजुअल लुक में दिखे किंग खान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी
नई दिल्ली:

गौरी खान ने कल रात अपने फैन्स और शाहरुख खान के सभी फैन्स को सुपरस्टार की इंटिमेट बर्थडे पार्टी की बेहतरीन तस्वीरें दिखाईं. शनिवार (2 नवंबर) शाम को गौरी खान ने शाहरुख खान के जन्मदिन की पार्टी की दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में शाहरुख खान को जन्मदिन का केक काटते हुए देखा जा सकता है. उनके साथ उनकी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना भी हैं. तस्वीर में गौरी और सुहाना अपने फेस्टिव लुक में नजर आ रही हैं जबकि शाहरुख खान ने एक कूल कैप पहनी हुई है. हाल ही की एक तस्वीर के साथ गौरी खान ने अपने इंस्टाफैम को थ्रोबैक गोल्ड भी दिया. उन्होंने अपनी कलेक्शन से एक पुरानी तस्वीर निकाली. 

तस्वीर शाहरुख खान और गौरी के पुराने दिनों की है. तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, "कल रात दोस्तों और परिवार के साथ एक यादगार शाम... जन्मदिन मुबारक हो." सुहाना खान, अनन्या पांडे, नताशा पूनावाला और कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी की एक स्ट्रिंग पोस्ट की. शाहरुख खान का जन्मदिन सभी पीढ़ियों के फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. हालांकि सुपरस्टार इस साल अपने बंगले मन्नत की बालकनी में स्पेशल अपीयरेंस देने नहीं आए.

Advertisement

शाहरुख ने एक खास इवेंट में फैन्स के साथ पूरा दिन बिताया और उनके साथ पर्सनल बातें शेयर कीं. सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से फैन्स उनके घर के सामने जमा हुए. झारखंड का एक फैन पिछले 95 दिनों से शाहरुख से मिलने के लिए उनके घर के बाहर इंतजार कर रहा है. NDTV की अबीरा धर ने इस फैन से बातचीत की जिसने अपना कंप्यूटर सेंटर बंद कर दिया और एक्टर से मिलने के लिए मुंबई तक का सफर तय किया. फैन ने कहा, "गांव में मेरा सेंटर है कंप्यूटर का उसको बंद करके शाहरुख सर से मिलने आया हूं और जब तक नहीं मिलूंगा तब तक मैं यहां से नहीं जाउंगा. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्यों लगता है कि शाहरुख उनसे मिलेंगे तो फैन ने कॉन्फिडेंस से जवाब दिया, "वो हमसे नहीं, मैं उनसे मिलूंगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India-Pakistan Match पर क्या बोले Jammu Kashmir के Cricket Fans? | Champions Trophy