खुद से 19 साल छोटी इस एक्ट्रेस को मां कहते हैं शाहरुख खान, कनेक्शन सुन कर रह जाएंगे हैरान

शाहरुख खान ने इस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जवाब देते हुए मां लिखा. ये देखकर उनके फैन्स भी हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

सितारों से सजी पार्टी के साथ अपना 58वां जन्मदिन मनाने के दो दिन बाद शाहरुख खान शनिवार 4 नवंबर की रात फुर्सत से बैठे अपने दोस्तों और दूसरे स्टार्स को बर्थडे विश के लिए एक-एक करके थैंक्यू कहा. उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, विनीत कुमार सिंह से लेकर क्रिकेटर रिंकू सिंह, नितीश राणा तक सभी को बर्थडे विशेज के लिए थैंक्यू कहते हुए 'बेटा' कहा. दूसरी तरफ उन्होंने जवान में उनकी मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को थैंक्यू कहते हुए को 'मां' कहा.

रिद्धि ने शाहरुख के लिए अपनी बर्थडे पोस्ट में शाहरुख को "बेस्ट में से बेस्ट" कहा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "धन्यवाद मां !!" हा हा." सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाहरुख को "बड़े प्यार और सम्मान" के साथ "चमकते रहने" की कामना की और पठान एक्टर ने जवाब दिया, "तुम्हें भी प्यार बेटा. ब्लेस यू". शाहरुख ने क्रिकेटर नितीश राणा को 'बेटा' कहते हुए मजाकिया मूड में लिखा, 'थैंक यू बेटा. आप हमेशा हेल्दी और खुश रहें और आपका हेयर स्टाइल फिर से नया हो!!!" उन्होंने रिंकू सिंह को 'बेटा' भी कहा और कहा, "आके मिल ना गले लग फिर से."

काजोल और जूही के लिए शाहरुख का रिएक्शन

काजोल ने हंसते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा था, “आपको आने वाले सुपरकैलिफ़्रेंजिलिस्टिक साल की शुभकामनाएं…मुझे पता है कि यह अच्छा होने वाला है!” शाहरुख ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, "आपके होठों से लेकर कानों तक. आप हेल्दी रहें और खुश रहें. आपसे बहुत प्यार करता हूं...धन्यवाद.” जैसा कि जूही चावला ने उन्हें बधाई दी और बताया कि उनकी 'दोस्ती' के लिए 50 पेड़ लगाए जा रहे हैं. शाहरुख ने लिखा कि यह बेहद अच्छा है."

Advertisement

शाहरुख ने इरफान पठान के लिए भी मजाकिया जवाब दिया जिन्होंने उन्हें एक्स पर बधाई दी थी. उन्होंने जवाब में कहा, “तुम्हारी पठानी और मेरी जवानी… इंशा अल्लाह हमेशा रहेगी (हमेशा रहेगी)! धन्यवाद." टाइगर श्रॉफ को अपने जवाब में शाहरुख ने कहा, "आपकी तरह स्वस्थ रहने पर काम कर रहा हूं!!"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral