शाहरुख खान के लिए लकी रही जन्माष्टमी, अब बताया कब रिलीज करेंगे डंकी

शाहरुख खान ने जवान की सक्सेस मीट के दौरान अपनी अगली फिल्म डंकी की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की फिल्म जवान को फैन्स से खूब प्यार मिला. किंग खान फिल्म की रिलीज के बाद से लगातार इस फिल्म को इतना प्यार देने के लिए ऑडियंस को थैंक्यू कह रहे हैं. आज यानी कि 15 सितंबर को एक सक्सेस मीट रखी गई. इस मौके शाहरुख खान, एटली कुमार, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर सभी मौजूद थे. यहां शाहरुख खान ने अपनी टीम के हार्ड वर्क की बात के साथ-साथ एक खुलासा भी कर दिया. ये खुलासा उनकी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर था. पिछले कुछ समय से लोग #AskSrk सेशन में भी किंग खान से इस फिल्म को लेकर सवाल कर रहे थे लेकिन उन्होंने तब कुछ नहीं बोला वहीं आज जवान की बातचीत के बीच डंकी को लेकर भी खुलासा कर दिया.

हुआ डंकी की रिलीज का ऐलान

शाहरुख खान को त्योहार के मौके पर जवान रिलीज करने का बड़ा फायदा मिला. छुट्टी होने की वजह से थियेटर हाउस फुल रहे और अभी तक यही क्रेज जारी है. फेस्टिवल फील के साथ हुई शुरुआत ने फिल्म को ही एक फेस्टिवल में बदल दिया. अब ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म ने शाहरुख खान को एक अच्छा आइडिया दे दिया है. शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी भी एक त्योहार के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

किंग खान ने बताया कि वो अपनी फिल्म डंकी कब रिलीज करने वाले हैं. शाहरुख खान ने कहा, किशन जी के जन्मदिन पर जवान लेकर आए..इसके साथ ही इशारा दिया कि वो डंकी की रिलीज की प्लानिंग क्रिसमस के आसपास कर रहे हैं. सही सही रिलीज डेट तो आउट नहीं की गई है लेकिन हां इन्हीं हॉलिडेज में आपको शाहरुख की फिल्म देखने को मिलने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anil Ambani Loan Default: SBI ने Reliance Communications के लोन खाते को बताया 'फर्जी' | NDTV India