शाहरुख खान और आर्यन की वो फिल्म जिसने कमाए 11 हजार करोड़, बाहुबली, KGF, RRR मिलकर भी नहीं कर पाएंगे मुकाबला

शाहरुख खान और आर्यन खान ने पहली बार इस फिल्म में साथ काम किया और साथ आते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुफासा: द लायन किंग आपको एंटरटेन करने के लिए है तैयार
Social Media
नई दिल्ली:

राजा दहाड़ने के लिए वापस आ गया है, जंगल भी तैयार है. शाहरुख खान ने भी इस बात का ध्यान रखा कि दर्शकों को राजा के सफर की एक झलक मिले! इस साल की सबसे बड़ी और सबसे मचअवेटेड फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म, मुफासा: द लायन किंग हिंदी, तेलुगु और तमिल में तैयार है. शाहरुख खान शानदार आवाज के साथ फैन्स को एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं. जंगल के राजा के तौर पर मुफासा के एक इंस्पायरिंग कहानी है. 

मुफासा: द लायन किंग की क्या है कहानी?

नए रिलीज किए गए वीडियो में शाहरुख खान मुफासा की कहानी सुनाते हैं जो मुश्किलों, दृढ़ता और जीत की कहानी है. मुफासा की यह कहानी भारत के सबसे फेवरेट सुपरस्टार में से एक बनने की शाहरूख खान के अपने इंस्पिरेशनल सफर को दिखाता है. अब जिस तरह मुफासा ने चुनौतियों से पार पा कर एक लीडर के रूप में अपनी जगह बनाई. उसी तरह शाहरुख खान की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने भारतीय सिनेमा के बादशाह के तौर पर इस दुनिया में अपनी जगह बनाई.

कब रिलीज होगी “मुफासा: द लायन किंग”

“मुफासा: द लायन किंग” में रफीकी को प्राइड लैंड्स के प्यारे राजा के साम्राज्य की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए शामिल किया गया है. इसमें मुफासा नाम के एक अनाथ शावक, ताका नाम के एक दयालु शेर, जो शाही वंश का उत्तराधिकारी है, एक मिसफिट ग्रुप के साथ, इन सबके सफर को दिखाया गया है. इसका डायरेक्शन बैरी जेनकिंस ने किया है. डिज्नी की मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

2019 में आई The Lion King, कितना हुआ था मुनाफा

साल 2019 में जब द लॉयन किंग आई थी तो शाहरुख खान ने मुसाफा के किरदार की डबिंग की थी. इसके अलावा शाहरुख के बेटे सिम्बा की आवाज आर्यन खान ने दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast CCTV: कानपुर स्‍कूटी ब्‍लास्‍ट की वजह आई सामने | UP News | CM Yogi | Top News