17 साल बाद स्क्रीन पर लौटेगी ये जोड़ी, डॉन-3 या जवान किस से है कनेक्शन ?

इस वक्त इंटरनेट पर केवल शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम चर्चा में हैं. लेकिन आखिर ये दोनों करने क्या वाले हैं ?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ सकते हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है. 26 अगस्त को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख और बिग बी की एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "डॉन 1 और 2 एक साथ आने वाले हैं. 17 साल बाद.” एक इंटरनल सोर्स के मुताबिक एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. 

इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि क्या अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान डॉन-3 में कैमियो करने वाले हैं. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, "क्या होगा अगर 'डॉन 3' में तीन डॉन एक साथ हों." एक यूजर ने पूछा कि क्या करण जौहर कभी खुशी कभी गम के सीक्वल की प्लानिंग कर रहे हैं. कई दूसरे लोगों ने भी सोचा कि क्या किंग खान अपनी आने वाली फिल्म जवान के प्रमोशन के लिए कौन बनेगा करोड़पति में जाने वाले हैं.

मजेदार बात यह है कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपने शो 'केबीसी 13' के दौरान शाहरुख खान के साथ काम करने का इशारा दिया था. जब उन्होंने कहा था, “मैंने (गौरी का) इंटीरियर डिजाइन का काम देखा. हाल ही में मैं शाहरुख के साथ शूटिंग कर रहा था और बात करते-करते उनकी वैन के अंदर चला गया. इसे खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. वहाँ एक टीवी, स्लाइडिंग सोफा, किचन और कई दूसरी चीजें हैं. उन्होंने कहा कि यह गौरी ने डिजाइन की थी.

Advertisement
Advertisement

अगर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही किसी फिल्म के लिए साथ आते हैं तो यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी खबर होगी. इससे पहले दोनों ने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म इसी साल 7 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill