प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर भड़कीं नयनतारा, बोलीं- मेरा चेहरा जलाकर देख लो कोई प्लास्टिक नहीं

शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक्ट्रेस नयनतारा ने प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर कहा है कि मुझे पिंच करके और जलाकर देख लो, कोई प्लास्टिक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर बोलीं नयनतारा
नई दिल्ली:

Nayanthara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 'लेडी शाहरुख खान' नयनतारा की खूबसूरती के चर्चे तो बॉलीवुड तक हैं. वहीं साल 2023 में नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. फिलहाल नयनतारा बीते सालों में अपने बदलते लुक की वजह से प्लास्टिक सर्जरी कराने के आरोपों गिर रही हैं. अभी हाल ही में एक बार फिर नयनतारा को इन बातों का सामना करना पड़ा. वहीं सोशल मीडिया पर नयनतारा की पहले और बाद में वाली तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है. अब खुद नयनतारा ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं क्या बोलीं साउथ की ये एक्ट्रेस.

नयनतारा ने बताया खूबसूरती का राज

नयनतारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की. नयनतारा ने खुलासा किया कि हर साल उनका चेहरा कैसे और भी ज्यादा खूबसूरत होता जा रहा है. नयनतारा ने बताया कि उन्हें अपनी आइब्रोज बनाना बहुत पसंद है और वह इसे करने के लिए बिल्कुल सही समय लेती है. इसकी वजह से हर समय खूबसूरत दिखती हैं. इसलिए लोगों को समय के साथ उनकी खूबसूरती में नए-नए बदलाव दिखते हैं. नयनतारा ने कहा, 'मैं इसे सही समय पर करती हूं, और मेरी खूबसूरती का यही गेमचेंजर है, मैंने समय पर अपनी आईब्रोज पर काम किया है, शायद लोगों को इसलिए मेरा लुक बदला हुआ दिखता है, शायद लोग इसलिए सोचते हैं कि मैंने कुछ करवाया है.'

ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथ

प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर नयनतारा ने कहा, 'यह सच नहीं है, यह सरासर गलत है, मैं तो बस हेल्दी डाइट फॉलो करती हूं, जिससे मेरे चेहरे पर निखार आता है, आप मेरे चेहरे को पकड़ पिंच करके और मेरा चेहरा जलाकर चेक कर सकते हैं, कोई प्लास्टिक नहीं है'. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब नयनतारा इस तरह ट्रोल हुई हैं. इससे पहले कई बार वह ऐसे ही इल्जामों का सामना कर चुकी हैं. नयनतारा ने 9 जून 2022 को फिल्म डायरेक्टर विग्नेश सिवान संग शादी रचाई थी और इसमें शाहरुख खान भी पहुंचे थे. शादी से कपल को जुड़वां बच्चे (उईर और उलग) हुए, जिनके साथ नयनतारा आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: PM Modi ने समझाई जीरो टैक्स की कहानी? | Nehru | Indira Gandhi | Income Tax Slab