अबराम खान को मां गौरी से मिली परमीशन तो यूं किंग खान के स्टाइल में पोज देखे आए नजर, फैन्स बोले- ये है लिटिल शाहरुख

एक हालिया वीडियो में अबराम को मीडिया के कैमरों के सामने पोज करते देखा जा रहा है. अबराम को अपनी मदर गौरी खान (Gauri Khan) के स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां पहली बार मां की मौजूदगी में उन्हें पैपाराजी के सामने पोज देने की परमिशन मिली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख के लाडले अबराम की क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के लाडले अबराम खान मीडिया के कैमरे के सामने ज्यादा नजर नहीं आते. यूं हो स्टार किड्स के पीछे मीडिया का कैमरा घूमता रहता है ताकि उनकी एक झलक दुनिया को दिखाई जा सके, लेकिन अबराम इन चीजों से दूर ही रहे हैं. हालांकि एक हालिया वीडियो में अबराम को मीडिया के कैमरों के सामने पोज करते देखा जा रहा है. अबराम को अपनी मदर गौरी खान (Gauri Khan) के स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां पहली बार मां की मौजूदगी में उन्हें पैपाराजी के सामने पोज देने की परमिशन मिली.

थोड़ा शर्माते दिखे अबराम खान

अबराम खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे बेहद क्यूट दिख रहे है. अबराम मां गौरी खान के स्टोर पहुंचे थे, जहां पैपाराजी ने उन्हें घेर लिया और मॉम की परमिशन के साथ अबराम ने कैमरा के सामने खूब जमकर पोज दिए. इस दौरान अबराम बेहद क्यूट नजर आ रहे थे. हालांकि वो इस दौरान थोड़ा असहज भी दिखे, कुछ शरमाते हुए अबराम ने पैपाराजी के कैमरे के आगे पोज किया. ग्रीन कलर की टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने अबराम किसी आम बच्चे की तरह नजर आ रहे थे.

यूजर्स बोले- वेल बिहेव्ड किड

अबराम को पहली बार कैमरे के सामने देख यूजर्स उनकी क्यूटनेस के कायल हो गए हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, बहुत ही क्यूट है, छोटा शाहरुख. एक यूजर ने लिखा, कितने अच्छे से बिहेव करता है. वहीं किसी यूजर ने लिखा, कितनी जल्दी बड़ा हो गया. बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान के दो बेटे और एक बेटी है. बेटी सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है.

VIDEO: बादशाह का स्‍टाइलिश कूल लुक, फोटोग्राफ के लिए दिए पोज

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें