शाहिद कपूर की बहन सना की इस एक्टर से हुई शादी, भाभी मीरा राजपूत ने दी बधाई

एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर की शादी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहिद की बहन सना
नई दिल्ली:

एक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर की शादी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में एक्टर मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से हुई. इस मौके पर फैमिली और फ्रेंड्स उपस्थित हुए. शादी में शाहिद कपूर और उनका पत्नी मीरा भी नजर आए. शाहिद ने बहन सना के साथ शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, समय कैसे बीत जाता है, अब छोटी बिट्टो दुल्हन बन गई है. सब बहुत जल्दी बड़े हो गए, मेरी बेबी सिस्टर... एक अद्भुत नए अध्याय के लिए एक इमोशनल शुरुआत. प्रिय सना कपूर आप और मयंक हमेशा चमकते रहे. गुड वाइब्स ऑलवेज. 

वहीं सना के कजन ब्रदर विवान शाह ने शादी की फोटो शेयर की है, विवान नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं. शादी की वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, "बधाई हो सना कपूर, मयंक पाहवा. लव यू. साथ ही उन्होंने कैप्शन में कई हार्ट और हग इमोजी भी शेयर किए हैं. शादी शाहिद कपूर की पत्नी मीरा भी शामिल हुई हैं. उन्होंने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं वीना नागदा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी में फोटो शेयर की है. 

सना अपना शादी पर ऑरेंज कलर लहंगे -चोली में नजर आईं, वहीं मयंक ब्लैक शेरवानी में नजर आए. जैसे ही सना ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं, उनके दोस्तों ने उन्हें और मयंक को बधाई देने लगे. एक्टर विक्रांत मैसी ने लिखा, "आप दोनों को बधाई. दुल्हन की भाभी मीरा राजपूत ने भी कपल के लिए लिखा, "बधाई हो. ईशान खट्टर ने लिखा, “बधाई हो सना.” 

Advertisement

सना कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म शानदार (2015 )से की थी, यह उनके पिता पंकज कपूर की फिल्म थी. इसमें उनके  भाई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आई थीं. वह 2018 में आई फिल्म खजूर पे अटके में भी दिखी थीं. इस फिल्म में विनय पाठक, डॉली अहलूवालिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा भी नजर आए थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Harmanpreet एंड कंपनी का कमाल, SA को हराकर भारत वर्ल्ड चैंपियन
Topics mentioned in this article