Shahid Kapoor Ka Bhai: बॉलीवुड में इन दिनों कभी खुशी कभी गम जैसा माहौल चल रहा है. दिग्गज सितारों की फिल्में चल भी रही हैं तो कई दिग्गज सितारों की फिल्मों को देखने के लिए दर्शक घर से निकलने को ही तैयार नहीं है. यही वजह है कि इनकी फिल्मों को सिनेमाघरो में रिलीज ना करके सीधे ओटीटी पर ही उतारा जा रहा है. इसकी ताजा मिसाल शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म है जिसे 'तेजस' की नाकामी के बाद अब सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने 2021 में दो फिल्में तेजस और पिप्पा का ऐलान किया था.
तेजस का बुरा हश्र तो शाहिद कपूर के भाई की फिल्म ओटीटी पर
कंगना रनौत की तेजस का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जाता है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सकी है. इस तरह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. इसी को देखते हुए निर्माताओं ने अपनी अगली फिल्म को एहतियात बरती. यह फिल्म शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर की है, जिसका नाम पिप्पा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है.
बजट भी नहीं वसूल पाई ईशान खट्टर की फिल्म
ईशान खट्टर की पिप्पा का बजट लगभग 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म का बजट काफी ज्यादा हो गया है. फिर तेजस का जो हाल हुआ, उसे देखकर निर्माताओं का भरोसा डगमगा गया है. इसकी वजह भी है क्योंकि ईशान खट्टर की पिछली फिल्में फोन भूत रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही थी इससे पहले उनका खाली पीली ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस वजह से निर्माताओं ने रिस्क ना लेने का फैसला लिया. हालांकि यह भी बताया गया है कि इसी ओटीटी डील के लिए भी निर्माताओं को बहुत ज्यादा पैसा नहीं मिला है और इसमें भी घाटा ही हुआ है. इस तरह से ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा अब सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख पाएगी.