शाहिद कपूर की पत्नी Mira Rajput ने शेयर की ग्लैमरस फोटो, बोलीं- आप मुझे जैस्मीन बुला सकते हैं...

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) इन दिनों गोवा में वैकेशन पर हैं. मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई फोटो शेयर की हैं...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) इन दिनों गोवा में वैकेशन पर हैं. वैसे भी बॉलीवुड के अधिकतर सेलिब्रिटी इन दिनों गोवा में सेलिब्रेशन मना रहे हैं. अब बारी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की है. मीरा राजपूत ने अपनी गोवा वैकेशन की फोटो शेयर की हैं और इन फोटो में वह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने इन फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. मीरा ने इन फोटो के साथ ही बहुत ही मजेदार कैप्शंस भी लिखे हैं. 

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं आलिया भट्ट की मम्मी, सोनी राजदान बोलीं- आखिर उनके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा?

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपनी गोवा वैकेशंस की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आप मुझे जैस्मीन भी बुला सकते हैं...' इस फोटो में मीरा स्टाइलिश अंदाज में खड़ी हैं और उनके फैन्स के इसे लेकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. जबकि एक और फोटो उन्होंने शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'जब तुम मेरी ओर देखते हो...'

Disha Parmar ने शेयर की फोटो, लिखा 'इसमें दोस्तों को मैं कैटरीना जैसी लगती हूं', फैन्स बोले- Rahul Vaidya की कैटरीना...

Advertisement

बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid) ने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. वह लंबे सम तक शियामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा रह थे. शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'इश्क-विश्क' से किया था, इसमें उनके कमाल-धमाल डांस को खूब पसंद किया गया था. शाहिद कपूर बॉलीवुड में 'कमीने', 'जब वी मेट', 'हैदर', 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां
Topics mentioned in this article