शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) इन दिनों गोवा में वैकेशन पर हैं. वैसे भी बॉलीवुड के अधिकतर सेलिब्रिटी इन दिनों गोवा में सेलिब्रेशन मना रहे हैं. अब बारी शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की है. मीरा राजपूत ने अपनी गोवा वैकेशन की फोटो शेयर की हैं और इन फोटो में वह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने इन फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. मीरा ने इन फोटो के साथ ही बहुत ही मजेदार कैप्शंस भी लिखे हैं.
मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपनी गोवा वैकेशंस की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आप मुझे जैस्मीन भी बुला सकते हैं...' इस फोटो में मीरा स्टाइलिश अंदाज में खड़ी हैं और उनके फैन्स के इसे लेकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. जबकि एक और फोटो उन्होंने शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'जब तुम मेरी ओर देखते हो...'
बता दें कि शाहिद कपूर (Shahid) ने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. वह लंबे सम तक शियामक डावर के डांस ग्रुप का हिस्सा रह थे. शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'इश्क-विश्क' से किया था, इसमें उनके कमाल-धमाल डांस को खूब पसंद किया गया था. शाहिद कपूर बॉलीवुड में 'कमीने', 'जब वी मेट', 'हैदर', 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.