करोड़ों में कमाई करने वाले इन दिग्गज सुपरस्टार्स ने जब फ्री में किया काम, पैसा नहीं देखा स्क्रिप्ट

कई बार ऐसा भी हुआ है कि बेहतरीन स्क्रिप्ट के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फीस को दरकिनार कर दिया और बिना फीस के फिल्म कर डाली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिना फीस के काम करने वाले बॉलीवुड स्टार्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सितारें लाखों ही नहीं करोड़ों में कमाते हैं. कई स्टार्स तो एक फिल्म के लिए करोड़ों में चार्ज करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि बेहतरीन स्क्रिप्ट के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फीस को दरकिनार कर दिया और बिना फीस के फिल्म कर डाली. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने स्क्रिप्ट के आगे फीस नहीं देखी.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बेहद सधे हुए और संजीदा कलाकारों में गिने जाते हैं, जो आज के समय में एक बेहद सफल अभिनेता हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘मंटो' फिल्म के लिए निर्माता से सिर्फ एक रुपये फीस ली थी.

सलमान खान

सलमान खान यूं तो एक फिल्म के करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं, लेकिन फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार' में अपने कैमियो के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे.

शाहिद कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘हैदर' के लिए कोई फीस नहीं ली थीं. ये फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है, जिसमें शाहिद के अभिनय की खूब तारीफ हुई और क्रिटिक्स से भी सराहना मिली.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग' के लिए महज 11 रुपए लिए थे, ये फिल्म फरहान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. फिल्म में उनके अभिनय ने सभी को उनका कायल बना दिया था.

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने भी फरहान अख्तर की ही तरह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग' के लिए कोई फीस नहीं ली. महज शगुन के तौर पर 11 रुपए लिए थे.  

शाहरुख खान

बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं में शामिल शाहरुख खान ने फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स' और ‘दूल्हा मिल गया' में कैमियो के लिए चार्ज नहीं किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story