करोड़ों के घर में शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत संग शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले- 'पुराना वाला घर सही था...'

शाहिद कपूर ने बीते साल एक महंगा सीफेसिंग घर खरीदा था, जिसकी वह लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उनकी लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें वह वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहिद कपूर ने नए घर में वाइफ के साथ शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर नई नई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनकी वाइफ और बच्चों के अलावा उनके खूबसूरत घर की झलक देखने को मिलती है. हालांकि कभी उनके फैंस को तस्वीरें पसंद आती हैं कभी नहीं ऐसा ही कुछ उनके लेटेस्ट तस्वीर को देखकर लग रहा है, जिस पर फैंस तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं और सवाल पूछने के साथ-साथ अपनी राय देते हुए भी नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

विवाह एक्टर शाहिद कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह पत्नी के साथ सीफेसिंग वाली बालकनी में खड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं सनसेट का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं दोनों कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. जबकि कपल के पास में एक बड़ा सा पैर का स्टेच्यू भी रखा हुआ नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शाहिद कपूर ने लिखा, "कुछ चीजें आपके लिए लिखी गई हैं और आप जानते हैं कि आप उन्हें पाकर धन्य हैं!" इस खास तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "और क्या ही चाहिए होता है एक इंसान को." दूसरे यूजर ने स्टेच्यू को लेकर कमेंट में लिखा, ये टांग किसने अड़ाया. तीसरे यूजर ने लिखा, सर आपका पुराना वाला घर सही था. सेल्फी और देखने को मिल जाते थी कभी कभी. चौथे यूजर ने लिखा, क्या मिला हमें जलाकर.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार प्राइम वीडियो वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जो कि उनका ओटीटी डेब्यू था. वहीं अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्लड डैडी में नजर आएंगे, जिसका हाल ही में धांसू पोस्टर रिलीज किया गया था. 

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China