शाहिद कपूर ने कहा, कबीर सिंह जैसे लड़के होते भी हैं और लड़कियां उन्हें प्यार भी करती हैं...

साल 2019 में आई कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और इसे रिव्यू भी मिक्स मिले. खासतौर से कबीर के किरदार को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कबीर सिंह के अपने किरदार को लेकर कुछ ऐसा सोचते हैं शाहिद कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर की कबीर सिंह 2019 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म और इसके लीड किरदार आज भी चर्चा में हैं. फेय डिसूजा के साथ एक नए इंटरव्यू में शाहिद ने इस तरह के किरदार निभाने की बहस पर खुलकर बात की और कहा कि भले ही वह फिल्म में किए गए कई कामों को 'स्वीकार' न करें लेकिन उनके जैसे किरदार असल जिंदगी में भी मौजूद हैं.

कबीर सिंह के बारे में शाहिद ने क्या कहा
बातचीत के दौरान, शाहिद ने कहा, "यह वास्तव में मेरे बारे में नहीं है कि मैं कौन हूं. यह इस बारे में है कि हम सभी क्या हो सकते हैं. हम सभी क्या बनना चाहते हैं. हम सभी क्या बनना चाहते हैं और आपको उससे सीखना चाहिए और आप ऐसी फिल्में नहीं बना सकते जो कभी भी जीवन में हो रही चीजों पर बात ना करें."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि कबीर ने जो कुछ भी किया वह बिल्कुल भी एक्सेप्टेबल था. मैं ऐसे लड़के को एक्सेप्ट नहीं करूंगा. लेकिन क्या ऐसे लड़के होते हैं? क्या ऐसी लड़कियां ऐसे लड़कों से प्यार करती हैं? हां, वे करते हैं! तो हम इस पर एक फिल्म क्यों नहीं बना सकते? आप चले जाते हैं, आप तय करते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. यह असल में एक दर्शक के तौर पर आप पर निर्भर करता है.”

क्या थी कबीर सिंह ? 
कबीर सिंह में शाहिद ने एक एग्रेसिव लवर का रोल निभाया. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. फिलहाल वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो शाहिद को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. इसमें उनके साथ कृति सेनॉन थीं. वह अगली बार देवा में दिखाई देंगे जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh और ASI Sandeep की मौत का क्या कनेक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon