आईफा 2025 में एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर को लगाया था गले, अब आया शाहिद कपूर का रिएक्शन, बोले- अगर लोगों को...

2000 में रिलेशनशिप में रहे शाहिद कपूर और करीना कपूर जब वी मेट, फिदा और चुप चुप के जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहिद कपूर को डेट कर चुकी हैं करीना कपूर
नई दिल्ली:

जयपुर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में बीते दिन एक्टर करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर एक-दूसरे को गले लगाते और बातें करते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जबकि फैंस एक्स कपल का रियूनियन देख पुराने दिनों में खो गए थे. वहीं अब शाहिद कपूर ने आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 के ग्रीन कार्पेट पर पहुंचकर करीना कपूर के साथ रियूनियन पर रिएक्शन दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है. 

मीडिया से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, "हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है... हम यहां-वहां मिलते रहते हैं और यह हमारे लिए बिल्कुल नॉर्मल है. अगर लोगों को अच्छा लगता है तो यह बहुत अच्छी बात है." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करीना और शाहिद 4-5 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद अलग हो गए थे. उन्होंने फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट में साथ काम किया है. हालांकि, जब वी मेट की शूटिंग से ठीक पहले वे अलग हो गए थे. 

इतना ही नहीं एनडीटीवी से बातचीत में शाहिद ने कहा कि वह करीना कपूर की परफॉर्मेंस के लिए खास तौर पर उत्साहित हैं.  जब उनसे पूछा गया कि वह किस एक एक्ट का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "सभी. मैं शाहरुख सर को परफॉर्म करते देखने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं माधुरी मैम, करीना, कृति, सभी को देखने के लिए उत्सुक हूं. वे कमाल करने वाले हैं."

बता दें, करीना कपूर ने सैफ अली खान को 5 साल तक डेट के बाद साल 2012 में शादी कर ली. वहीं उनके दो बेटे तैमूर और जेह अली खान हैं. शाहिद कपूर की बात करें तो उन्होंने भी साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की है, इस जोड़े के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम मीशा है और एक बेटा जिसका नाम जैन है. मीशा का जन्म 2016 में हुआ और जैन का जन्म 2018 में हुआ.

आईफा 2025 की बात करें तो रविवार को इस इवेंट में शाहिद कपूर जहां अपने हिट गानों पर डांस करेंगे तो वहीं करीना अपने सुपरस्टार दादा और फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejashwi-Tej Pratap Yadav में आर-पार! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon