Shahid Kapoor Lookalike Video: शाहिद कपूर के हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सेम टू सेम लुक और एक्सप्रेशन देख लोग बोले- लोकल शाहिद...

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवा के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच एक्टर के हमशक्ल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Kapoor Lookalike Video: शाहिद कपूर के हमशक्ल का वीडियो
नई दिल्ली:

Shahid Kapoor Lookalike Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की इमेज कबीर सिंह के बाद से पूरी तरह से बदल गई है. पहले उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय वाली हुआ करती थी मगर अब वो रफ-टफ लुक में नजर आते हैं. शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म देवा की रिलीज को लेकर हर जगह छाए हुए हैं. शाहिद फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच उनके हमशक्ल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर एक बार को आप भी चौंक जाएंगे कि क्या ये सच में शाहिद कपूर तो नहीं हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें शाहिद कपूर की लोकल कॉपी कह रहे हैं.

कुछ लोग अपने फेवरेट स्टार को इतना पंसद करते हैं कि उनकी तरह एक्सप्रेशन देने की कोशिश करते हैं और कुछ लोगों की शक्ल भी एक्टर्स से मिलती है तो वो लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. शाहिद कपूर के हमशक्ल कम बाल और ब्लैक हुडी पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो एक्सप्रेशन से खेलते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर के हमशक्ल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर के हमशक्ल के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लोकल शाहिद कपूर कहां से आ गया. वहीं दूसरे ने लिखा- विवाह फिल्म की असफलता के बाद तेरे नाम. कुछ लोग उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- भाई क्या एक्सप्रेशन हैं, छा गए. इस तरह के ढेर सारे कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं.

Advertisement

शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शाहिद जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ऐसा क्या हुआ कि South Korea के लड़ाकू विमान ने अपने ही लोगों पर गिरा दिए Bomb | NDTV Duniya