जब वी मेट 2 में फिर साथ नजर आएंगे शाहिद-करीना? इम्तियाज अली ने आखिर खोल ही दिया सस्पेंस

शाहिद कपूर और करीना कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे हैपेनिंग कपल हुआ करते थे. बात शादी तक भी पहुंची लेकिन ये प्यार की कहानी मुकम्मल न हो सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या फिर इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद-करीना
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर और करीना कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे हैपेनिंग कपल हुआ करते थे. बात शादी तक भी पहुंची लेकिन ये प्यार की कहानी मुकम्मल न हो सकी. दोनों का ब्रेकअप हो गया और करीना ने सैफ अली खान से तो शाहिद ने मीरा कपूर से शादी कर ली. ब्रेकअप के बाद दोनों को फिर कभी साथ नहीं देखा गया. न सिर्फ फिल्मों में बल्कि पब्लिक स्पेस में भी दोनों कभी साथ नहीं दिखे. लेकिन आईफा अवार्ड्स 2025 के दौरान आखिरकार वो लम्हा आया जिसका फैंस का कब से इंतजार था. आईफा अवार्ड्स के दौरान शाहिद और करीना एक दूसरे से बातें करते और गले लगते भी दिखे. दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल भी थे. ऐसे में फैंस के दिल में ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

सुपरहिट जोड़ी

साल 2007 की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने बनाया था. ऐसे में फैंस अब इम्तियाज से ये उम्मीद कर रहे हैं कि वह जब वी मेट 2 लेकर आएंगे, जिसमें शाहिद और करीना साथ दिखेंगे. हालांकि इस पर इम्तियाज ने जो कहां वह हैरान करने वाला है.

इम्तियाज का जवाब

इम्तियाज अली से जब ये पूछा गया कि क्या वह शाहिद-करीना के साथ जब वी मेट 2 बनाने वाले हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह एक आइकॉनिक फिल्म थी, जिसका सिक्वल बनाने का उनका कोई प्लान नहीं है. वह फिलहाल शाहिद और करीना को लेकर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. हालांकि ये जवाब सुन फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं, लेकिन करीना-शाहिद के वायरल वीडियो के बाद उम्मीदें बरकरार हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Waqf Law: नया वक्फ कानून कितना लागू कितना स्टे? | Khabron Ki Khabar