'फर्जी' के साथ ओटीटी डेब्यू करने के बाद शाहिद कपूर पर ऐसे चढ़ा 'जट्टा दा स्वैग', VIDEO देखकर फैंस बोले- ''लगता है भाभी...'  

हाल ही में शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी रिलीज हुई है, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही है. इसी बीच शाहिद कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भांगड़ा करती हुई दिख रही है. वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहिद कपूर ने शेयर किया भांगड़ा वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों ओटीटी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. वेब सीरीज फर्जी को जहां फिल्म समीक्षकों की सराहना मिल रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस शाहिद कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी इसपर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और कमेंट में फनी जवाब देते दिख रहे हैं. 

वेब सीरीज फर्जी हाल ही में रिलीज हुई है, जो कि शाहिद कपूर का ओटीटी डेब्यू है. वहीं कुछ देर पहले एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ''जट्टा दा स्वैग #saturdaynight फीवर.'' शाहिद की यह मस्ती भरी वीडियो देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

शाहिद की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ''लगता है  भाभी घर पर नही है.'' दूसरे ने लिखा, ''फर्जी देखी और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को स्टाक किया. आपने बेहद अच्छा काम किया है.'' तीसरे ने लिखा, ''क्या एनर्जी है. फायर.'' चौथे यूजर ने लिखा, ''कितनी रिफ्रैशिंग वीडियो है.''

बता दें, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में जैसलमेर पहुंचे थे, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वह इन दिनों सोशल मीडिया पर शेयर करते दिख रहे हैं. वहीं फैंस भी इनकी तारीफ कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?