बेटे जैन को तौलिए की मदद से साइकिल चलाना सिखा रहे शाहिद कपूर, शेयर किया वीडियो तो चाचू ईशान ने किया मजेदार कमेंट

लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनके बेटे जैन का प्यारा बॉन्ड देखने को मिल रहा है. वीडियो में शाहिद एक जिम्मेदार पिता की तरह अपने बेटे को साइकलिंग सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटे जैन को साइकिल चलाना सिखा रहे शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर काम की तरह अपनी फैमिली को भी काफी तवज्जो देते हैं. फिल्मों में हर किरदार को बखूबी से निभाने वाले शाहिद अपनी निजी जीवन और रिश्तों को भी पूरा टाइम देते हैं. पत्नी मीरा और बच्चों के साथ शाहिद का प्यारा बॉन्ड उनके सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर देखने को मिलता है. बेटे जैन के साथ एक्टर का नया वीडियो पोस्ट नेटिजन्स का ध्यान खींच रहा है. शाहिद के पोस्ट पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. छोटे भाई इशान खट्टर ने भी एक्टर के लेटेस्ट पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है.

तौलिए के सहारे सिखा रहे साइकिल

लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनके बेटे जैन का प्यारा बॉन्ड देखने को मिल रहा है. वीडियो में शाहिद एक जिम्मेदार पिता की तरह अपने बेटे को साइकलिंग सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक तौलिए के सहारे जैन को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. साइकिल चलाते हुए बैलेंस बिगड़ने पर शाहिद तौलिए के सहारे बेटे को वापस बैलेंस बनाने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "अपने बेटे को तौलिया लेकर साइकिल चलाना सिखाना. इसे और आसान बनाने के लिए कोई बेहतर सुझाव?"  पोस्ट पर कमेंट करते हुए जैन के चाचू और शाहिद के छोटे भाई इशान खट्टर ने लिखा, "चाचू हेल्पलाइन का नंबर डायल करो."

शाहिद का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार इस साल 31 जनवरी को रिलीज फिल्म देवा में नजर आए थे. फिल्म में पूजा हेगड़े शाहिद के अपोजिट लीड रोल में थी और दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिली. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों पर जादू नहीं चला पाई. बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की देवा फ्लॉप साबित हुई. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहिद बहुत जल्द एक्शन-ड्रामा बुल में नजर आएंगे जिसे आदित्य निम्बालकर डायरेक्ट कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का 'इंटरनेशनल आका' Anmol Bishnoi भारत लाया गया | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article