शाहिद कपूर को अक्सर वाइफ मीरा राजपूत के साथ पब्लिक इवेंट का हिस्सा बनते देखा जाता है. हालांकि वह अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में मीरा राजपूत को एक सैलून के बाहर बेटी मिशा के साथ स्पॉट किया गया, जो एक रिलेक्सिंग पैंपरिंग सेशन बिताकर निकल रहे थे. वीडियो में मीरा राजपूत अपनी बेटी मिशा को सीढ़ियों पर चलते हुए मदद करती हुई नजर आ रही हैं. जहां मां-बेटी की जोड़ी का फ्रेश ब्लो ड्राइड हेयर फैंस का ध्यान खींच रहा है तो वहीं मिशा के चेहरे पर हुबहू मां की झलक देख फैंस भी हैरान रह गए हैं.
शाहिद कपूर की बेटी मिशा क्यूट पिंक प्रिंटेड लैगिंग्स और टॉप में नजर आ रही हैं.वहीं उन्होंने इस लुक को डेनिम जैकेट और गोल्डन बैली से कम्पलीट किया है. वहीं उनके पास एक पिंक बैकपैक भी है. जबकि मीरा राजपूत की बात करें तो वह ब्लू डैनिम पैंट्स और ब्लैक क्रॉप जैकेट के साथ मैचिंग स्लीपर्स और हैंडबैग लिए नजर आ रही हैं.
वीडियो को देखने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत मां बेटी की जोड़ी, दूसरे यूजर ने लिखा, मां पर गई है मिशा. वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी की भरमार कमेंट में कर दी है. इससे पहले मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 8 साल की बेटी मीरा की झलक दिखाई थी, जो अपने दोस्तों के साथ बोर्ड गेम खेलती हुई नजर आई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मीरा राजपूत जहां अपनी मां की जिम्मेदारी निभाने में बिजी हैं तो वहीं शाहित अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में बिजी हैं. वह तृप्ति डिमरी के साथ साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज की अर्जुन उसतारा में नजर आने वाले हैं.